IPL 2024: RCB भागयशाली है कि पेट कमिंस को नहीं ख़रीदा और उन्हें SRH ने खरीद लिया, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने क्यों कहा ऐसा। आईपीएल 2024 ऑक्शन में इस बार ऑस्ट्रेलिया के दो तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस पर जमकर पैसा बरसा।
ऑक्शन से पहले उम्मीद लगाई जा रही थी कि कमिंस और स्टार्क में से एक खिलाड़ी को आरसीबी अपनी टीम में शामिल करेगी। चाहे उसके लिए आरसीबी को कितना भी पैसा क्यों न बहाना पड़े। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद और मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा। जिसके बाद अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अच्छा हुआ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पैट कमिंस को नहीं खरीदा।
ये भी पढ़े: BCCI ने U19 विश्व कप 2024 से पहले ट्राई सीरीज का किया ऐलान
‘आरसीबी भाग्यशाली है’
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा समय के कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा कि आरसीबी ने ऑक्शन से पहले अपने तीन खास गेंदबाजों को रिलीज कर दिया था जिसके बाद उनको एक बेहतरीन गेंदबाज चाहिए था।
हालांकि आरसीबी का मन पैट कमिंस को खरीदने का था लेकिन अच्छा हुआ जो आरसीबी ने 20 करोड़ खर्च करके पैट कमिंस को नहीं खरीदा। अगर ऐसा होता तो आरसीबी की टीम काफी कमजोर हो जाती।
एम चिन्नास्वामी जैसे छोटे स्टेडियम में पैट कमिंस की खूब धुनाई होती। जो आरसीबी के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं होता। अब आरसीबी को सनराइजर्स हैदराबाद को धन्यवाद बोलना चाहिए।
स्पिन गेंदबाज की खलेगी कमी
आकाश चोपड़ा ने कहा कि अभी भी आरसीबी की गेंदबाजी में उतनी गहराई नहीं दिख रही है। स्पिन गेंदबाज डिपार्टमेंट उनका थोड़ा कमजोर है।
पिछले साल तक आरसीबी के पास वानिंदु हसरंगा जैसा शानदार स्पिन गेंदबाज था। लेकिन अब उनके पास करण शर्मा को छोड़कर कोई क्वालिटी स्पिन गेंदबाज नहीं है।
ऑक्शन में आरसीबी ने इन खिलाड़ियों को खरीदा
ऑक्शन में सभी की नजरें आरसीबी पर थी, क्योंकि ऑक्शनसे पहले खबरें आ रही थी कि इस बार आरसीबी मिचेल स्टार्क पर करोड़ो खर्च करके उनको अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।
ये भी पढ़े: ‘Injury’ के बाद ऐसे घूम रहे Suryakumar Yadav, सोशल मीडिया पर शेयर किया मजेदार वीडियो
लेकिन आरसीबी ने सभी को चौंका दिया। ऑक्शन में आरसीबी ने अल्जारी जोसेफ, टोम करन, यश दयाल, लॉकी फर्ग्युसन, सौरव चौहान और स्वप्निल सिंह को खरीदा है।