रिपोर्टर ने रवींद्र जड़ेजा के पिता के आरोपों के बारे में पूछा तो भड़क गईं रिवाबा। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं।
जडेजा फिलहाल इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं लेकिन दूसरी तरफ रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्धसिंह ने बीते कुछ दिनों पहले अपने बेटे रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
ये भी पढ़े: राजकोट टेस्ट से पहले द्रविड़ और रोहित के लिए ये 5 चयन बने सिरदर्द
जडेजा के पिता ने रिवाबा पर उनकी संपत्ति और धन पर नियंत्रण करने का आरोप लगाया था। इसके बाद से ही रवींद्र जडेजा के साथ-साथ रिवाबा जडेजा भी सुर्खियों में बनी हुई हैं।
रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जामनगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक हैं। हाल ही में रिवाबा ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान एक पत्रकार ने रिवाबा से रवींद्र जडेजा के पिता द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पूछा।
जिस पर रिवाबा भड़कती हुई नजर आईं। कार्यक्रम के दौरान रिवाबा ने कहा आज हम यहां क्यों हैं? अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
दरअसल रवींद्र जडेजा इन दिनों इंग्लैंड के साथ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं। सीरीज के पहले मैच के दौरान जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया था।
वहीं पहले टेस्ट मैच के दौरान रवींद्र जडेजा चोटिल हो गए थे, जिसके बाद जडेजा को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर रहना पड़ा था।
चोटिल होने बाद रवींद्र जडेजा को Rehab Process के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाना पड़ा था। हालांकि अब तीसरे टेस्ट मैच के लिए रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया हैं।
हालांकि अभी तक ये कन्फर्म नहीं हो पाया है कि जडेजा तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल हो पाएंगे या नहीं।
वहीं इस बीच जडेजा के पिता ने भारतीय ऑलराउंडर पर गंभीर आरोप लगाए थे। जडेजा के पिता का कहना था कि रवींद्र बदल गया है अच्छा होता वो क्रिकेटर न बनता।
ये भी पढ़े: ग्लेन मैक्सवेल ने ठोका 5वां टी20 शतक, रोहित शर्मा के वर्ल्ड रिकॉर्ड को किया बराबर
उसकी पत्नी रिवाबा ने उस पर कोई जादू कर दिया है। जडेजा के पिता का ये बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी को काफी ट्रोल भी किया गया।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…