IND vs ENG Test Series 2024: रोहित शर्मा एक जीत से MS Dhoni को छोड़ देंगे पीछे। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज हैदराबाद में खेला जा रहा है।

इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हल्के में नहीं ले सकती:-

टीम इंडिया की कमान एक बार फिर से रोहित शर्मा के हाथों में है। हैदराबाद में टीम इंडिया के पिछले टेस्ट रिकॉर्ड पर नजर डालें तो कंडीसन भारत के फेवर में जाती दिख रही है लेकिन पुराने रिकॉर्ड को देखकर टीम इंडिया पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हल्के में नहीं ले सकती।

ये भी पढ़े:- आईपीएल 2024: आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस के लिए अच्छी खबर

दूसरी तरफ इस मैच को जीतकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास के पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खास रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका है।

रोहित शर्मा एक जीत से MS Dhoni को छोड़ देंगे पीछे

रोहित भी अभी तक 295 मैचों की जीत में टीम इंडिया का हिस्सा रहे:-

दरअसल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में 295 मैचों की जीत में टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे। वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा भी अभी तक 295 मैचों की जीत में टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं।

ऐसे में अगर भारत हैदराबाद टेस्ट मैच को जीत लेता है तो रोहित शर्मा इस रिकॉर्ड में एमएस धोनी को पछाड़ देंगे।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये 5 मैचों की टेस्ट सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। दोनों टीमें इस सीरीज को जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी स्थिति को और ज्यादा मजबूत करना चाहेगी।

रोहित शर्मा एक जीत से MS Dhoni को छोड़ देंगे पीछे

12 साल से टीम इंडिया भारत में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हरी:-

इंग्लैंड के लिए इस सीरीज को जीतना उतना आसान भी नहीं माना जा रहा है क्योंकि 12 साल से टीम इंडिया भारत में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हरी है। जबकि भारत ने 12 सालों में इंग्लैंड को 2 बार अपने घर पर टेस्ट सीरीज में हराया है।

रोहित शर्मा एक जीत से MS Dhoni को छोड़ देंगे पीछे

ये भी पढ़े:- BBL Final: ब्रिस्‍बेन हीट का एक दशक बाद खिताबी सूखा हुआ समाप्त

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले दो मैच टीम इंडिया स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बिना खेलेगी। विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों के चलते पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हैं। ऐसे में टीम इंडिया को विराट कोहली की कमी काफी ज्यादा खलने वाली है।