T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा ही करेंगे टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी, मौखिक रूप से बन गई है सहमति। मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2024 से पहले बड़ा फैसला लिया है।
पिछले 10 साल से टीम की कमान संभालने वाले अपने अनुभवी कप्तान रोहित शर्मा को उनके पद से हटा दिया है। एमआई की कप्तानी की जिम्मेदारी अब हार्दिक पांड्या के कंधो पर रखी गई है।
ये भी पढ़े: टेस्ट की चारों पारियों में दोहरा शतक बनाने वाला अकेला क्रिकेटर
ये बड़ा फैसला फ्रेंचाइजी ने करीब पिछले 20 दिनों में लिए हैं। हालांकि, फैंस को एमआई का यह फैसला कुछ रास नहीं आ रहा है। लोग लगातार शर्मा के सपोर्ट में फ्रेंचाइजी की आलोचना कर रहे हैं।
हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस की टीम का प्रदर्शन बेहद चमकदार रहा। वह अपनी अगुवाई में दोनों बार टीम को फाइनल तक ले जाने में कामयाब रहे।
इस बीच एक बार टीम चैंपियन बनने में भी कामयाब रही। रोहित की गैरमौजूदगी में पांड्या पिछले काफी समय से सीमित ओवरों में भारतीय टीम की Leading कर रहे थे, इस बीच टीम का प्रदर्शन Highly Commendable रहा था।
नए साल में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। उससे पहले कई दिग्गजों की राय थी कि हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम का कप्तान बनाया जाए।
लेकिन कुछ पूर्व धुरंधर खिलाड़ी रोहित शर्मा की ही कप्तानी पर भरोसा जता रहे हैं। उनका मानना है कि वर्ल्ड कप में जरुर भारतीय टीम खिताब से चूक गई, लेकिन रोहित की कप्तानी बेहद शानदार रही।
अब जब मुंबई इंडियंस की टीम ने शर्मा को कप्तानी से हटाकर पांड्या को कमान सौंप दी है, तो एक बार फिर क्रिकेट के गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या भारतीय टीम के कप्तानी में भी बदलाव की जरूरत है।
हालांकि, एक रिपोर्ट के मुताबिक यह बात सामने आई है कि बतौर कप्तान रोहित टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की पहली पसंद हैं।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक जब बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी से पूछा गया कि क्या हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, तो उन्होंने इसका जवाब नहीं में दिया।
अधिकारी का कहना है कि यह फ्रेंचाइजी का फैसला है। उनके इस फैसले से भारतीय टीम के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। रोहित सभी फॉर्मेट में टीम के कप्तान बने रहेंगे।
सूत्र के मुताबिक हाल ही में टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने दिल्ली में खास बैठक की थी।
इस बीच शर्मा ने अपनी इच्छा सामने रखते हुए पूछी थी कि अगर उन्हें कप्तानी करनी है तो इसकी Confirmation पहले ही हो जानी चाहिए।
ये भी पढ़े: ऑक्शन से पहले टीजर आया सामने, दुबई में चमकी आईपीएल ट्रॉफी
जिससे वह अपनी तैयारी पर फोकस कर सकें। बताया जा रहा है कि इस पर मौखिक सहमति बन गई है कि शर्मा ही भारतीय टीम की अगुवाई टी20 वर्ल्ड कप में करेंगे।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…