रोहित शर्मा से अच्छा कोई कप्तान नहीं, टी20 वर्ल्ड कप को लेकर विश्व विजेता खिलाड़ी का बयान। भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरे के लिए गुरुवार को चयन हो गया था।

शर्मा की कप्तानी और टी20 वर्ल्ड कप के टीम कॉम्बिनेशन:-

इसके बाद टीम इंडिया के Future, रोहित शर्मा की कप्तानी और टी20 वर्ल्ड कप के टीम कॉम्बिनेशन जैसे कई मुद्दों पर चर्चा हो रही थी।

ये भी पढ़े: ‘Uganda’ ने रचा इतिहास, पहली बार किया ICC World Cup में ‘qualify’ , ‘Zimbabwe’ हुआ बहार

इसी पर सुरेश रैना का एक इंटरव्यू सामने आया जिसमें न्यूज 24 स्पोर्ट्स के साथ उन्होंने बातचीत की। रेना ने टीम इंडिया के सेलेक्शन पर बयान दिया, साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी बयान दिया। इतना ही नहीं उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में भी उनके खेलने पर बयान दिया।

सुरेश रैना ने कहा कि,’रोहित शानदार प्लेयर है, उससे अच्छा कप्तान अभी है नहीं इंडिया के पास। उसे बिल्कुल टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना चाहिए।

‘रोहित शर्मा से अच्छा कोई कप्तान नहीं,’ टी20 वर्ल्ड कप को लेकर विश्व विजेता खिलाड़ी का बयान

टीम इंडिया को छठे गेंदबाज की समस्या से निपटना होगा:-

साथ ही नए लड़कों को चांस देना चाहिए। रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह हैं, इन सभी को आपको ट्राई करना होगा।’

सुरेश रैना ने आगे टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि, ‘टीम इंडिया को छठे गेंदबाज की समस्या से निपटना होगा।

वर्ल्ड कप में विराट डाल रहे थे लेकिन आपको लगातार ऐसा करना होगा। श्रेयस अय्यर को स्पिन पर ध्यान देना होगा। अगर छठा गेंदबाज हुआ तो आपके पास एक्सट्रा बल्लेबाज खिलाने का फ्रीडम होगा।’

‘रोहित शर्मा से अच्छा कोई कप्तान नहीं,’ टी20 वर्ल्ड कप को लेकर विश्व विजेता खिलाड़ी का बयान

रिंकू सिंह एक अच्छा और मेहनती खिलाड़ी है:-

उन्होंने आगे कहा कि,’रिंकू सिंह एक अच्छा और मेहनती खिलाड़ी है। एक लेफ्टी की कमी है टीम इंडिया के पास।

रिंकू सिंह नीचे आकर उस कमी को दूर कर सकते हैं। टीम इंडिया को फिनिशर के तौर पर जैसे खिलाड़ी की तलाश है वो रिंकू बन सकते हैं।’

आपको बता दें कि रिंकू सिंह ने आईपीएल में धमाल मचाने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कमाल शुरू कर दिया है।

‘रोहित शर्मा से अच्छा कोई कप्तान नहीं,’ टी20 वर्ल्ड कप को लेकर विश्व विजेता खिलाड़ी का बयान

ये भी पढ़े: IPL 2024 से पहले AB de Villiers ने खोली दिल्ली कैपिटल्स की पोल, कह गए बड़ी बात

उन्होंने चार टी20 इंटरनेशनल पारियों में ही कमाल का प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को सुरेश रैना जैसे जिस बल्लेबाज की तलाश थी उसकी छवि उनके अंदर दिखी है।