आईपीएल 2024: रुतुराज गायकवाड़ बन सकते हैं CSK के नए कप्तान। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन से करीब 18 दिन पहले सोमवार 4 मार्च को एमएस धोनी ने अपने एक पोस्ट से सीएसके फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं। धोनी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह जल्द ही आईपीएल के नए सीजन में अपने नए ‘रोल’ को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
इसके बाद अटकलें लगने लगीं कि धोनी कप्तानी छोड़ रहे हैं या फिर मेंटोर के रोल में आने वाले हैं, ऐसे कई सवाल उठे?
ये भी पढ़े: आईपीएल 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने बदल दिया अपना कप्तान
कुछ ही घंटे के अंदर फ्रेंचाइजी ने वीडियो शेयर कर दिया जिसमें सबसे पहले लीड में दिखते हैं रुतुराज गायकवाड़ और इसके कैप्शन ने इन अटकलों को तेज कर दिया कि क्या रुतुराज गायकवाड़ बन सकते हैं सीएसके के अगले कप्तान?
एमएस धोनी के पोस्ट के कुछ ही घंटों के बाद फ्रेंचाइजी ने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर किया। इस वीडियो पर कैप्शन अंग्रेजी में दिया,’The heart wants what it wants!’ इसका हिंदी में मतलब होता है कि दिल जो चाहता है वो चाहता है।
यह काफी कंफ्यूज करने वाला कैप्शन था लेकिन आजकल फैंस काफी एक्टिव रहते हैं। जिस वक्त से धोनी ने पोस्ट किया था, उसके बाद से ही रुतुराज गायकवाड़ को सीएसके का अगला कप्तान लोग बताने लगे थे।
वहीं कुछ ही देर में सीएसके के इस पोस्ट ने उनके संकेत को औैर पुख्ता कर दिया। हालांकि, अभी सच क्या है इसका पता नहीं लग पाया है।
सीएसके के इस वीडियो पोस्ट और उसकी कैप्शन को लेकर लोगों ने काफी कमेंट्स करना शुरू कर दिया। कई लोगों ने रुतुराज को सीएसके की नई दिल की धड़कन और अगला कप्तान बता दिया।
कुछ ने यह भी लिखा कि एडमिन ने साफ संकेत दे दिया है कि क्या होने वाला है। मतलब ज्यादातर लोगों का ईशारा इसी ओर था कि रुतुराज को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है।
रुतुराज गायकवाड़ ने 2020 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। उसके बाद से वह चार सीजन येलो आर्मी के लिए खेल चुके हैं। उनका प्रदर्शन आईपीएल में शानदार रहा है।
उन्होंने अभी तक कुल 52 मुकाबले खेले हैं। उनके नाम 1 शतक और 14 अर्धशतक समेत 1797 रन दर्ज हैं। उनका औसत करीब 40 का है तो स्ट्राइक रेट 135 से थोड़ा ज्यादा है।
उन्होंने 2021 में सीएसके के लिए ऑरेंज कैप भी जीती थी। साल 2023 में भी टीम को चैंपियन बनाने में रुतुराज ने अहम योगदान निभाया था।
ये भी पढ़े: भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की सेहत पर बड़ा अपडेट
रुतुराज के पास कप्तानी का अनुभव है। वह टीम इंडिया के लिए भी एशियन गेम्स में बी टीम की कप्तानी कर चुके हैं। उनके नेतृत्व में टीम ने गोल्ड मेडल जीता था। वह भारत के लिए 6 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।
You will get KAR vs LAH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get PBKS vs KKR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get LSG vs CSK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ISL vs PES Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DC vs MI Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get QUE vs LAH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…