ICC T20 World Cup 2024: साल 2024 में टी20 विश्व कप पर होगी टीम इंडिया की नजरें।भारतीय टीम के लिए साल 2024 बेहद खास होने वाला है। इस साल टीम इंडिया के पास आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने का अच्छा मौका है।
टीम इंडिया को दो बड़े आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा:-
पिछले कई सालों से टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी के करीब तक तो जाती है लेकिन उसको हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाती। साल 2023 में टीम इंडिया को दो बड़े आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़े: लियोनेल मेसी को हराकर विराट ने जीता ‘प्यूबिटी एथलीट ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड
अब पुरानी यादों को भुलाकर टीम इंडिया आगे बढ़ चुकी है। टीम इंडिया का पूरा फोकस अब टी20 विश्व कप 2024 पर होने वाला है। हालांकि कौन टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया की कमान संभालेगा ये बड़ा सवाल है।
साल 2024 में होगा ICC ट्रॉफी का सूखा खत्म:-
इस बार टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज करेगा। अब टीम इंडिया की इस बड़े टूर्नामेंट पर टिकी है। टीम इंडिया फिलहाल साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है।
इस सीरीज के बाद टीम इंडिया अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज खेलेगी। जिसके लिए अफगानिस्तान की टीम भारत का दौरा करेगी।
टी20 विश्व कप 2024 से पहले भारतीय टीम के पास अब ज्यादा टी20 मैच नहीं बचे है। ऐसे में अफगानिस्तान के साथ होने वाली टी20 सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाली है।
टी20 विश्व कप 2024 में कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान:-
विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का कप्तान कौन होगा ये बड़ा सवाल है। उससे पहले अफगानिस्तान के साथ होने वाली टी20 सीरीज में किसको टीम इंडिया की कमान मिलेगी ये पता नहीं चल पाया है।
टी20 फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे लेकिन अब ये दोनों खिलाड़ी चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं।
हार्दिक और सूर्यकुमार की कब टीम में वापसी होगी इसको लेकर भी अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने ODI से संन्यास के बावजूद चैंपियनशिप ट्राफी में खेलने के दिए संकेत
हांलाकि रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा ही अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो टी20 विश्व कप 2024 में रोहित टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं।