IND vs SA ODI 2023: संजू सैमसन के फैन हुए भारतीय कोच शितांशु कोटक से ले कर गावस्कर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज समाप्त हो गई है। इस सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया।
सीरीज जीतने के बाद भारतीय कोच शितांशु कोटक ने ड्रेसिंग रूम में टीम इंडिया समेत संजू सैमसन की जमकर तारीफ की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। चलिए जानते है क्या कुछ बोले कोटक।
ये भी पढ़े:- भारतीय कप्तान केएल राहुल ने केशव महाराज से लाइव मैच में पूछा ये सवाल
भारत ने मेजबान साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे में 78 रन से हराकर सीरीज फतह कर ली है. पार्ल स्थित बोलैंड पार्क में खेले गए निर्णायक मुकाबले में संजू सैमसन ने धमाकेदार शतक जड़ा. डेब्यू के 8 साल बाद संजू ने इंटरनेशनल करियर में अपना पहला शतक जड़ा.
धीमी पिच पर संजू ने जिस संयम से बल्लेबजी की, उससे उन्होंने दिग्गजों को अपना मुरीद बना लिया. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने संजू के इस शतक की जमकर सराहना की है.
गावस्कर ने संजू के इस शतक को गेम चेंजर करार दिया. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर को लगता है कि संजू का यह शतक उनके पूरे करियर को बदल देगा.
दाएं हाथ के बल्लेबाज संजू सैमसन ने 114 गेंदों पर 108 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे. संजू को बल्लेबाजी में तीसरे नंबर पर भेजा गया. उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया.
संजू ने कप्तान केएल राहुल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की वहीं तिलक वर्मा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए उन्होंने 116 रन जोड़ डाले.
तिलक वर्मा 52 रन बनाकर आउट हुए वहीं केएल राहुल ने 21 रन का योगदान दिया. संजू सैमसन ने 27 गेंदों पर ताबड़तोड़ 38 रन बनाए.
संजू सैमसन की इस पारी को देखकर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, ‘संजू सैमसन की इस पारी में मैंने जो देखा वह था उनका शॉट सेलेक्शन. पहले वह अच्छी शुरुआत के बावजूद आउट हो जा रहे थे.
ये भी पढ़े:- जिम्बाब्वे क्रिकेट ने ड्रग्स लेने के आरोप में दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया
लेकिन आज वह खराब गेंदों का इंतजार कर रहे थे और फिर शॉट खेल रहे थे. उन्होंने बेहतरीन पारी खेली. मुझे लगता है कि यह शतक उनके करियर में गेम चेंजर साबित होगा. इसके शतक की वजह से अब उसे ज्यादा मौके मिलेंगे’
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…