IND vs AFG T20 3rd Series 2024: संजू सैमसन की तीसरे टी20 में होगी एंट्री! टीम में हो सकते हैं बदलाव। भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतकर टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
अफगानिस्तान का 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी:-
अब भारतीय टीम तीसरे मैच को जीतकर सीरीज में अफगानिस्तान का 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी। तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में एक-दो बदलाव देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़े:- आजम खान के पापा की फिटनेस ‘माशाल्लाह’, लोग बेटे को कहते हैं आलू, लड्डू और हाथी
अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में संजू सैमसन को भी शामिल किया गया है। हालांकि संजू सैमसन को दोनों ही मैचों की प्लेइंग इलेवन में अभी तक शामिल नहीं किया गया है।
जितेश शर्मा को आराम देकर संजू सैमसन को शामिल किया जा सकता है:-
उनकी जगह दो मैचों में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को मौका दिया गया। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में जितेश शर्मा को आराम देकर संजू सैमसन को शामिल किया जा सकता है।
कई सीरीज में ऐसा देखा जाता है कि संजू सैमसन को टीम में तो शामिल किया जाता है लेकिन उनको प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलता है। अफगानिस्तान के खिलाफ इस टी20 सीरीज में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है।
तीसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है:-
इस सीरीज के तेज गेंदबाज आवेश खान को भी टीम में शामिल किया गया है। आवेश खान को भी पहले दोनों टी20 मैचों से बाहर रखा गया था। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि तीसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़े:- MS Dhoni से मिलकर सातवें आसमान पर Harleen Deol, बताई बड़ी हकीकत
इससे पहले आवेश खान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे और टी20 टीम में शामिल किया गया था। आवेश खान ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 19 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके नाम 18 विकेट दर्ज हैं।