IND vs ENG 3rd Test Series 2024: सरफराज खान के डेब्यू पर पिता नौशाद की ‘जैकेट’ को लेकर हुई चर्चा। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी राजकोट टेस्ट में सरफराज खान को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला।
उनके माता-पिता के लिए यह लम्हा बेहद भावनात्मक था। उनके पिता नौशाद फूट-फूट कर रोते भी दिखे। अनिल कुंबले से कैप लेने के बाद सरफराज सीधे अपने माता-पिता के पास गए।
वहां उनके पिता ने उन्हें गले लगा लिया। इसके बाद पिता नौशाद की जैकेट पर चर्चा होने लगी। दरअसल जब सरफराज और उनके पिता गले लग रहे थे तब उनके पिता की जैकेट के पीछे लिखा एक खास मैसेज नजर आया।
ये भी पढ़े: इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटों का महारिकॉर्ड जिसमे टॉप 5 में एक भारतीय शामिल
आपको बता दें कि अक्सर ही यह कहा जाता है कि क्रिकेट इज जेंटलमेन गेम (Cricket is Gentleman Game)। क्रिकेट की शुरुआत अंग्रेजों ने की थी और इसे काफी महंगा खेल माना जाता था।
अंग्रेजों ने इस महंगे खेल को जेंटलमेन गेम कहा था। अब सरफराज के पिता ने दुनिया को मैसेज दिया कि ‘Cricket Is Everyone’s Game’। उनके इस मैसेज से साफ था कि वह बेहद ही मामूली परिवार के हैं।
सरफराज खान ने बहुत मेहनत की है। उनके पिता नौशाद भी क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन उनका सपना पूरा नहीं हो पाया। अब सरफराज ने उस सपने को पूरा किया।
डेब्यू कैप मिलने के बाद सरफराज खान के पिता कप्तान रोहित शर्मा से भी मिले। रोहित ने भी उन्हें गले लगाया और ऐसी कई सुंदर तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान भी सफलता की राह पर चल पड़े हैं। मुशीर भी सरफराज की तरह बेहद ही प्रतिभाशील खिलाड़ी हैं। हाल ही में अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में मुशीर खान ने भारतीय टीम के लिए जलवा बिखेरा था।
उन्होंने शतक लगाए और 300 से ऊपर रन भी उन्होंने बनाए। इतना ही नहीं गेंदबाजी में भी मुशीर जलवा बिखेरते हैं और कुछ मैचों में उनकी फिरकी के फंदे में भी बल्लेबाज फंसे।
सरफराज खान को अपने डेब्यू मैच से पहले अनिल कुंबले ने उन्हें कैप सौंपी। सरफराज को लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में एंट्री मिली और उनका सपना पूरा हुआ। उनके पिता ने सरफराज को क्रिकेटर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है।
यही कारण है कि जब सरफराज को कैप मिली वह भावुक हो गए। सरफराज के पास अब मौका है खुद को दुनिया का बड़ा सितारा बनाने का।
ये भी पढ़े: जय शाह ने घरेलू क्रिकेट से बाहर होने वाले खिलाड़ियों पर बोला हमला
सरफराज खान को घरेलू क्रिकेट का डॉन ब्रैडमैन भी कहा जाता है। अब उनके पास मौका है इंटरनेशनल क्रिकेट में सर डॉन ब्रैडमैन के बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ने का।
You will get AS-W vs HB-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get INA vs MYN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get PS-W vs ST-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs IND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get OMN vs NED Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs ENG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…