IND vs ENG 3rd Test Series 2024: श्रेयस अय्यर की चोट के बाद सरफराज खान के लिए खुल सकता है Playing 11 का दरवाजा। भारतीय टीम को तीसरे टेस्ट मैच से पहले एक और बड़ा झटका लगा है।
श्रेयस अय्यर को कमर की चोट और पीठ में अकड़न की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते अय्यर को बल्लेबाजी करने भी काफी परेशानी हो रही है।
जिसके बाद अब श्रेयस अय्यर पर सीरीज के बाकी बचे मैचों से भी बाहर होने खतरा मंडरा रहा है। अगर श्रेयस अय्यर सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो जाते हैं तो फिर प्लेइंग इलेवन में सरफराज खान को शामिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़े:- रवींद्र जडेजा के पिता ने बेटे के साथ रिश्तों पर किया बड़ा खुलासा
श्रेयस अय्यर बाहर! सरफराज को मिल सकता है मौका:-
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर को अब नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब प्रक्रिया से गुजरना होगा। श्रेयस अय्यर अभी तक इस सीरीज में ज्यादा खास कमाल नहीं कर पाए थे लेकिन मीडिल ऑर्डर में उनके होने से थोड़ी मजबूती थी।
ऐसे में अब हो सकता है सीरीज के बाकी बचे मैचों के लिए टीम की प्लेइंग इलेवन में सरफराज खान को शामिल किया जाए।
विशाखापट्टनम टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई थी:-
बता दें, सरफराज खान को दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में शामिल किया था। हालांकि उनको विशाखापट्टनम टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई थी।
पहले टेस्ट मैच में रवीद्र जडेजा और केएल राहुल इंजर्ड हो गए थे। जिसके बाद दूसरे टेस्ट मैच से ये दोनों खिलाड़ी बाहर हो गए थे। अब उम्मीद जताई जा रही है कि केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की वापसी तीसरे टेस्ट मैच में हो सकती है।
अगर केएल राहुल तीसरे टेस्ट मैच में वापसी करते हैं तो एक बार फिर से सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है, हो सकता है सेलेक्टर्स केएल राहुल के साथ-साथ सरफराज खान को भी टीम में शामिल कर ले।
जल्द होगा टीम इंडिया का ऐलान:-
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के दो मैच हो चुके हैं। दोनों टीमों ने अभी तक 1-1 मैच जीता है। अब सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। जिसको लेकर जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक विराट कोहली की वापसी पर कोई अपडेट नहीं है फिलहाल सेलेक्टर्स भी विराट कोहली की उपलब्धता का इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़े:- विराट कोहली की प्राइवेसी लीक होने पर डिविलियर्स ने जताया दुख
जिसके बाद ही टीम इंडिया ऐलान हो पाएगा। हालांकि ये कंफर्म है कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव जरुर होगा।