IPL 2024: शुभमन गिल ने इशारों में हार्दिक पांड्या को कहा- वफादारी से मिलती है कप्तानी। आईपीएल 2024 की सबसे बड़ी ट्रेडिंग है हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस में वापसी करना।

सोशल मीडिया पर भी फैंस पांड्या की वापसी से खुश नहीं हैं:-

हार्दिक के मुंबई में वापसी से कई क्रिकेटर हैरान हैं और उसके फैसले को गलत बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी फैंस पांड्या की वापसी से खुश नहीं हैं और उन्हें बैन करने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: आखिर क्यों पाकिस्तान के बाबर आज़म के बैटिंग पोजीशन में होगा बदलाव ?

पांड्या के गुजरात छोड़ने के बाद नया कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है। गिल ने कप्तान बनने के बाद इशारों-इशारों हार्दिक पांड्या पर Taunt दिया है।

शुभमन गिल ने इशारों में हार्दिक पांड्या को कहा- ‘वफादारी से मिलती है कप्तानी’

मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद:-

गुजरात टाइटंस के कप्तान बनने के बाद शुभमन का बयान सामने आया है। गुजरात टाइटंस ने अपने एक्स अकाउंट पर गिल का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें गिल कप्तान बनने के बाद फैंस के साथ अपना इमोशन शेयर कर रहे हैं।

इस वीडियो में गिल ने पहले तो गुजरात टाइटंस को खुद पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद कहा। इसके बाद गिल ने कहा कि कप्तानी भरोसे के साथ सौंपी मिलती है।

इसके लिए कठोर मेहनत, टीम के लिए Dedication और Loyal रहना होता है। गिल ने आगे कहा कि मैंने कई सफल खिलाड़ियों के साथ खेलना है, मैंने सभी से काफी अनुभव लिया है, जो मुझे कप्तानी में काम आएगा।

शुभमन गिल ने इशारों में हार्दिक पांड्या को कहा- ‘वफादारी से मिलती है कप्तानी’

गिल ने पांड्या को किया टारगेट- फैंस

गिल के इस वीडियो पर फैंस ने खूब कमेंट किया है। फैंस का कहना है कि गिल ने पांड्या को टारगेट करते हुए कहा कि कप्तान बनने के लिए Loyal होना चाहिए।

एक अन्य फैंस ने कहा कि गिल ने पांड्या के लिए ये कहा है। बता दें कि हार्दिक पांड्या के मुंबई में वापसी करने से, गुजरात फैंस तो नाराज हैं ही, इसके साथ मुंबई में भी फूट पड़ने लगी है।

शुभमन गिल ने इशारों में हार्दिक पांड्या को कहा- ‘वफादारी से मिलती है कप्तानी’

यह भी पढ़े: क्यों टीम इंडिया के लिए बेहतर कोच हैं राहुल द्रविड़? BCCI ने बढ़ाया राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट

पांड्या की वापसी के साथ ही जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि बुमराह कभी भी मुंबई को अलविदा कह सकते हैं।