आईपीएल 2024: Shubman Gill से मिलकर भावुक हुए आदिवासी क्रिकेटर के पिता। आईपीएल 2024 में पहली बार एक आदिवासी क्रिकेटर खेलने वाला है।
आदिवासी क्रिकेटर के पिता से आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने वाले शुभमन गिल ने खास मुलाकात की है। जी हां हम बात कर रहे हैं रॉबिन मिंज की।
ये भी पढ़े: लखनऊ सुपर जायंट्स ने किया सीजन से पहले बड़ा ऐलान
रॉबिन मिंज को आईपीएल 2024 ऑक्शन में गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी ने खरीदा था। जिसके बाद इस बार आईपीएल 2024 में रॉबिन मिंज गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
दरअसल रॉबिन मिंज के पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज रांची के एयर पोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड की जॉब करते हैं। बेटे का आईपीएल में सिलेक्शन होने के बाद भी उनके पिता अब भी पूरी ईमानदारी से अपनी नौकरी करते हैं।
जब टीम इंडिया चौथा टेस्ट मैच खेलने के लिए रांची पहुंची तो एयर पोर्ट पर रॉबिन मिंज के पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज ने शुभमन गिल से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान रॉबिन के पिता ने बेटे को गुजरात टाइटंस में लेने के लिए धन्यवाद भी किया। इसके अलावा उन्होंने इस बार गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2024 का खिताब जीतने की भा कामना की।
गिल से मुलाकात के दौरान रॉबिन के पिता थोड़े भावुक भी दिखें। इस वीडियो पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद फैंस शुभमन गिल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
झारखंड के रहने वाले आदिवासी क्रिकेटर रॉबिन मिंज ने नीलामी के दौरान खूब सुर्खियां बटोरीं। 21 वर्षीय खिलाड़ी की शुरुआत में कीमत 20 लाख रुपये थी, जिसमें कई फ्रेंचाइजियों ने काफी रुचि दिखाई।
ये भी पढ़े: कभी-कभी खेलने वाले हार्दिक पांड्या को मिला ग्रेड A, सोशल मीडिया पर उठे सवाल
जिसके परिणामस्वरूप आखिर में आकर ऑक्शन के दौरान गुजरात टाइटंस ने रॉबिन को 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा। अपने शक्तिशाली बल्लेबाजी कौशल के लिए प्रसिद्ध मिंज बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। रॉबिन टीम इंडिया के पूर्व सफल कप्तान एमएस धोनी को अपना आइडल मानते हैं।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…