img

सिकंदर रजा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले जिंबाब्‍वे के पहले पुरुष क्रिकेटर बने

Sangeeta Viswas
10 months ago

Zimbabwe Cricket: सिकंदर रजा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले जिंबाब्‍वे के पहले पुरुष क्रिकेटर बने। ऑफ स्पिनर सिकंदर रजा से पहले जिंबाब्‍वे की दो महिला क्रिकेटर्स नोमवेलू सिबांडा और ऑड्रे माजविशाया टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने का कमाल कर चुकी हैं।

पुरुष टी20 वर्ल्‍ड कप अफ्रीका रीजन क्‍वालीफायर 2023 में रवांडा:-

सिकंदर रजा ने पुरुष टी20 वर्ल्‍ड कप अफ्रीका रीजन क्‍वालीफायर 2023 में रवांडा के खिलाफ हैट्रिक लेकर इतिहास रचा।

ये भी पढ़े: ‘राष्‍ट्रपत‍ि मेरी हत्‍या करवा सकते हैं…’, दावा करने वाले श्रीलंकाई खेल मंत्री Suspend

सिकंदर रजा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले जिंबाब्‍वे के पहले पुरुष क्रिकेटर बने। 37 साल के रजा ने सोमवार को ICC Men टी20 World Cup अफ्रीका रीजन क्‍वालीफायर 2023 में रवांडा के खिलाफ हैट्रिक लेकर इतिहास रचा। यह मुकाबला विंडहोएक स्थित वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था।

ऑफ स्पिनर सिकंदर रजा से पहले जिंबाब्‍वे की दो महिला क्रिकेटर्स नोमवेलू सिबांडा और ऑड्रे माजविशाया टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने का कमाल कर चुकी हैं। सिकंदर रजा ने पुरुष टी20 वर्ल्‍ड कप अफ्रीका रीजन क्‍वालीफायर 2023 में रवांडा के खिलाफ हैट्रिक लेकर इतिहास रचा।

रजा ने रवांडा के खिलाफ 2.4 ओवर के स्‍पेल में 3 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जिंबाब्‍वे के ऑफ स्पिनर ने मोहम्‍मद नादिर, जैपी बिमेनयीमाना और ऐमिली रुकीरीजा को अपना शिकार बनाकर हैट्रिक पूरी की। सिकंदर रजा के स्‍पेल की मदद से जिंबाब्‍वे ने 215 रन के लक्ष्‍य की रक्षा करते हुए रवांडा को 18.4 ओवर में 71 रन पर ढेर कर दिया।

पंजाब किंग्‍स ने किया रिटेन:-

सिकंदर रजा ने रवांडा के खिलाफ अपना जानदार खेल दिखाया और उन्‍हें एक दिन पहले ही आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्‍स से बड़ी खुशखबरी मिली थी।

आईपीएल 2024 के लिए पंजाब किंग्‍स ने सिकंदर रजा को रिटेन किया। पंजाब किंग्‍स ने 50 लाख रुपये में सिकंदर रजा की सेवाएं सुरक्षित की थी और अब उन्‍हें रिटेन किया है।

जिंबाब्‍वे के तीसरे क्रिकेटर बने रजा:-

वैसे, सिकंदर रजा से पहले जिंबाब्‍वे की दो महिला क्रिकेटरों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने का कमाल किया है। नोमवेलू सिबांडा और ऑड्रे माजविशाया ने रजा से पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने का कमाल किया था।

ये भी पढ़े: आईपीएल 2024 से पहले ही MI के एक खिलाड़ी ने 1000 विकेट अपने नाम कर रचा इतिहास

सिबांडा अपने देश की पहली हैट्रिक लेने वाली क्रिकेटर बनी थीं। उन्‍होंने 2022 अप्रैल में नामीबिया के खिलाफ हैट्रिक ली थी। वहीं, माजविशाया ने अप्रैल 2023 में थाईलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी।