स्मृति मंधाना: जिसकी एक स्माइल पर फिदा हैं फैंस, वो इन्हें दे बैठी अपना दिल, जानें किसे डेट कर रही है भारत की ‘नेशनल क्रश’आज 18 जुलाई 2024 है, और भारत की ‘नेशनल क्रश’ कहे जाने वाली स्मृति मंधाना अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं। अपनी शानदार बैटिंग और लुक्स के चलते स्मृति फैंस के दिलों पर हमेशा ही राज करती हैं।
क्रिकेट के मैदान पर जितना धाकड़, उतना ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं स्मृति:
क्रिकेट के मैदान पर धाकड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर स्मृति मंधाना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी तस्वीरों और वीडियो को फैंस खूब पसंद करते हैं।
ये भी पढ़े कैसे रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक ने खोया भरोसा? बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे ने खोला अंदर का राज़
तो चलिए जानते हैं कौन हैं वो खास शख्स जिन्हें स्मृति मंधाना डेट कर रही हैं:
कुछ समय से भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की डेटिंग बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल के भाई पलाश मुच्छल के साथ चल रही है। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है, और सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
पलाश ने किया था स्मृति को प्रपोज:
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एक पब्लिक इवेंट में पलाश ने स्मृति को सबसे सामने अपने प्यार का इजहार किया था। पलाश ने अपनी बहन के सामने स्मृति को प्रपोज किया था, जिसके बाद उनके रिलेशन को लेकर चर्चा और बढ़ गई।
हाल ही में दोनों ने मनाई 5वीं सालगिरह:
हाल ही में पलाश ने मंधाना के साथ केक काटने के दो फोटोज शेयर किए थे, जिसमें कैप्शन में हैशटैग 5 लिखकर दिल का इमोजी बनाया था। ऐसे में ये कयास लगाया गया कि इन दोनों के रिश्ते को 5 साल हो गए हैं। हालांकि, इन दोनों सेलिब्रिटीज ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
स्मृति मंधाना का क्रिकेट करियर:
स्मृति मंधाना का क्रिकेट करियर शानदार रहा है। उन्होंने भारतीय महिला टीम की तरफ से 7 टेस्ट मैच खेलते हुए बल्ले से 629 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं।
ये भी पढ़े हर फॉर्मेट में कैसा है सूर्यकुमार यादव की कप्तानी का रिकॉर्ड?
वहीं, वनडे में उन्होंने 85 मैच खेलते हुए 3585 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और 27 अर्धशतक हैं। 13 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 3320 रन बनाए।
Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click