Delhi Capitals Head Coach: सौरव गांगुली को नहीं बनाया जाएगा दिल्ली कैपिटल्स का हेड कोच, फ्रेंचाइजी को गौतम गंभीर जैसे शख्स की तलाश। दिल्ली कैपिटल्स ने कुछ दिन पहले ही फ्रेंचाइज़ी के हेड कोच रिकी पोंटिंग को पद से हटा दिया था. पोंटिंग सात सीज़न तक दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रहे थे.

गांगुली ने हेड कोच बनने की इच्छा ज़ाहिर की थी

अब फ्रेंचाइज़ी नए हेड कोच की तलाश में लग गई है. दिल्ली के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली ने हेड कोच बनने की इच्छा ज़ाहिर की थी, लेकिन टीम को गांगुली जैसे नहीं बल्कि हेड कोच के लिए गौतम गंभीर जैसे शख्स की तलाश है.

ये भी पढ़े CT 2025: गीदड़भभकी से बाज नहीं आ रहा PAK, BCCI से कर दी बड़ी मांग!

गंभीर ने बंगाली डेली आजकल से बात करते हुए कहा था, “मैं क्यों नहीं? चलिए देखते हैं कि मैं यह कर सकता हूं या नहीं. हमें कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल करने की ज़रूरत है.

मैं इंग्लैंड के नए स्टार जेमी स्मिथ को दिल्ली की एसए20 टीम में लाना चाहता था. वह आने के लिए तैयार थे, लेकिन इंग्लैंड उस वक़्त इंडिया दौरे के लिए व्यस्त होगी.”

अब न्यूज़ 18 की एक रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली गांगुली को हेड कोच बनाने की इच्छुक नहीं दिख रही है. रिपोर्ट में एक सोर्स के हवाले से कहा गया, “गांगुली के पास पहले से ही बहुत सी चीज़ें हैं. डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के रूप में फ्रेंचाइज़ी के लिए पहले से ही बहुत कुछ प्लान कर रहे हैं.”

हेड कोच के लिए चाहिए गौतम गंभीर जैसा शख्स

सोर्स ने आगे कहा, “टीम को एक बहुत ही व्यावहारिक कोच की ज़रूरत है जो सर्किट का बहुत आक्रामक तरीके से अनुसरण कर सके. जैसे गौतम गंभीर करते हैं.

यह कोई हैरानी की बात नहीं है कि वह एक मेंटॉर के रूप में इतने सफल रहे हैं. वह अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू दोनों तरह के खिलाड़ियों पर नज़र रखते हैं.”

आईपीएल 2024 में दिल्ली का रहा था बुरा हाल

बता दें कि आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी. टीम प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर रही थी.

ये भी पढ़े विराट कोहली: शोहरत और ताकत ने बदल दिया? पूर्व साथी ने दिया चौंकाने वाला बयान!

दिल्ली ने 7 में से 7 मैच जीते थे और 7 गंवाए थे. सीज़न में टीम का नेट रनरेट भी खराब रहा था. 7 प्वाइंट्स के साथ आरसीबी ने टॉप-4 में जगह बनाई थी, जबकि दिल्ली ऐसा नहीं कर सकी थी.

Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click