SA vs NZ Test Series 2024: साउथ अफ्रीका ने उठाया बड़ा कदम, टेस्ट मैच से पहले बदल दी पूरी टीम। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 में क्वालीफाई करने को लेकर सभी टीमों के बीच अहम सीरीज खेली जा रही है।

किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि साउथ अफ्रीका इतनी बड़ी चाल:-

साउथ अफ्रीका की टीम ने टेस्ट मैच से पहले बड़ी चाल चल दी है। इससे विरोधी टीम को बड़ा आशचर्य लगा है। किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि साउथ अफ्रीका इतनी बड़ी चाल चलने वाला है।

ये भी पढ़े: हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा समेत वर्ल्ड कप टीम के कई खिलाड़ी बाहर

आपको जानकर हैरानी होगी कि साउथ अफ्रीका ने टेस्ट मैच से पहले अपनी पूरी टीम ही बदल दी है। इतना ही नहीं अफ्रीका ने कप्तान भी बदल दिया है। इससे टीम को फायदा होगा या फिर नुकसान यह देखने वाली बात होगी। चलिए आपको बताते हैं साउथ अफ्रीका का स्क्वाड।

साउथ अफ्रीका ने उठाया बड़ा कदम, टेस्ट मैच से पहले बदल दी पूरी टीम

जानें कब खेली जाएगी सीरीज:-

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका ने पहले मुकाबले में भारत को एक पारी और 32 रनों से हरा दिया है।

अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका को न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज खेलना है। साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

इस सीरीज का पहला मुकाबला 4 फरवरी से 8 फरवरी के बीच खेला जाएगा। इसके अलावा सीरीज का दूसरा मुकाबला 13 फरवरी से 17 फरवरी के बीच खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीका के कप्तान भी बदले:-

साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड दौरे से पहले अपनी पूरी टेस्ट टीम बदल दी है। साउथ अफ्रीका ने खिलाड़ियों से लेकर कप्तान तक बदल दिया है। न्यूजीलैंड दौरे पर साउथ अफ्रीका टीम की कमान नील ब्रांड संभालेंगे।

ये भी पढ़े: विराट कोहली ने साल 2023 में जमाए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक

नील ने अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है, लेकिन उन्हें टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कराने के साथ-साथ सीधा कप्तान भी बना दिया गया है। इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है। साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए 14 खिलाड़ियों का स्क्वाड जारी किया है।