IPL 2024: सुनील शेट्टी ने रोहित शर्मा के लिए केएल राहुल को छोड़ा, क्या राहुल नाराज हैं? आईपीएल 2024 का बिगुल बजने वाला है। 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के साथ इस टूर्नामेंट का आगाज होगा।
हर कोई अपनी-अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट कर रहा है। वहीं सुनील शेट्टी आईपीएल 2024 में अपने दामाद केएल राहुल की जगह मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का सपोर्ट करते हुए दिख रहे हैं।
ये भी पढ़े: इमाद वसीम वापसी का संकेत दे रहे हैं? पीएसएल हीरो अपनी सेवानिवृत्ति वापस ले सकता है!
जिसका एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमे सुनील शेट्टी केएल राहुल की बजाय रोहित शर्मा का सपोर्ट करते हुए दिख रहे हैं। जिसके बाद केएल राहुल वहां से चले जाते हैं।
जिसमें बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी अपने दामाद केएल राहुल की बजाय मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का सपोर्ट करते हुए दिख रहे हैं।
जिसमें सुनील शेट्टी, रोहित शर्मा और केएल राहुल दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में क्या दिख रहा है?
वीडियो में शुरुआत सुनील शेट्टी और रोहित शर्मा से होती है।
फिर केएल राहुल की एंट्री होती है और जब वो रोहित और सुनील शेट्टी के पास वाली कुर्सी पर बैठने लगते हैं तो रोहित बोलते हैं, “कहां भाई, दिख नहीं रहा, फैमिली डिनर चल रहा है।”
लेकिन सुनील शेट्टी जवाब देते हैं, “नो पापा, शर्मा जी का बेटा मेरा बेटा।” जिसके बाद राहुल वहां से नाराज होकर चले जाते हैं। इस प्रोमो को रोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस पर फैंस भी अब तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं।
बता दें, आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते हुए दिखाई देंगे। जिसके बाद अब रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में हार्दिक की कप्तानी के अंडर खेलते हुए दिखाई देंगे।
हालांकि इस मुद्दे को लेकर आजतक फैंस मुंबई इंडियंस और हार्दिक पांड्या से नाराज हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में ही मुंबई इंडियंस ने अभी तक सभी 5 ट्रॉफी जीती है। वहीं अब ट्रॉफी जिताने की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के कंधों पर होने वाली है।
ये भी पढ़े: दिल्ली कैपिटल्स ने बदला अपना कप्तान, ऋषभ पंत की हुई वापसी!
यह सुनकर राहुल नाराज होकर वहां से चले जाते हैं।
यह प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
लेकिन क्या वाकई राहुल नाराज हैं?
यह तो सिर्फ प्रोमो का एक हिस्सा है।
लेकिन यह जरूर है कि रोहित शर्मा और सुनील शेट्टी की दोस्ती काफी मजबूत है।
और हां, आईपीएल 2024 शुरू होने वाला है।
तो आप किस टीम को सपोर्ट करेंगे?
अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं।
Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click Here
You will get DBR vs SYL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get CS vs CTB Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SWR vs DC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SIX vs THU Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get PAK vs WI Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DSG vs SEC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…