IND vs SA 1st T20 2023: सूर्यकुमार यादव और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ऐडेन मारक्रम के साथ हाथ रिक्शे की सवारी. भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का आगाज होने वाला है। आज 10 दिसंबर को 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा।
अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले यह सीरीज काफी अहम होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराने के बाद भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को एक बार फिर से कप्तानी सौंपी गई है।
ये भी पढ़े: क्या शुभमन गिल तोड़ेंगे विराट कोहली का रिकॉर्ड, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मिल सकता हैं गोल्डन चांस
ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या सूर्या एक बार फिर से अपनी कप्तानी का लोहा मनवा सकेंगे। इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका से एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सूर्यकुमार यादव और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ऐडेन मारक्रम हाथ रिक्शे की सवारी कर रहे हैं।
सूर्या अपनी टीम के साथ साउथ अफ्रीका पहुंच चुके हैं। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहले मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों ही टीम के कप्तान काफी कूल अंदाज में दिख रहे हैं और हाथ रिक्शे की सवारी भी कर रहे हैं।
हाथ रिक्शा चलाने वाला आदमी अनोखे अंदाज में डांस करके दोनों कप्तानों को रोमांचित कर रहे हैं। इसके अलावा सूर्या और मार्कराम ने ‘Rock Paper Scissors’ खेल भी खेला है। दोनों कप्तान काफी मस्ती करते दिख रहे हैं।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। यह मैच डरबन में होने वाला है, जहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी खराब है। टीम इंडिया इस मैदान पर कुल 14 मुकाबले खेल चुकी है, लेकिन सिर्फ 3 को ही अपनी झोली में डाल सकी है।
इससे साफ है कि यह मैदान भारत को नहीं भाता है, लेकिन आज रिकॉर्ड बदलने की जरूरत है। आज साउथ अफ्रीका को हराकर भारत 3 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने के लिए उतरेगी।
ये भी पढ़े: हारिस रऊफ को बिग बैश लीग में Participate करने के लिए PCB से अनुमति मिल गई है
इसके साथ ही आज टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन पर भी ध्यान होगा कि आज किन-किन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिलता है।
You will get PBKS vs CSK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KKR vs LSG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get MI vs RCB Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SRH vs GT Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the NZ vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get LSG vs PBKS Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…