img

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड टीम के कोच होंगे कीरोन पोलार्ड

Sangeeta Viswas
9 months ago

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड टीम के कोच होंगे कीरोन पोलार्ड. आगामी आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान पोलार्ड को इंग्लैंड की टीम ने अपना कोच नियुक्त किया है।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है:-

टी20 वर्ल्ड कप अगले साल 4-30 जून तक वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में खेला जाएगा। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है। आईपीएल में पोलार्ड मुंबई को भी कोचिंग दे चुके हैं।

ये भी पढ़े: ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स के लिए क्रिसमस गिफ्ट लेकर आए पाकिस्तानी क्रिकेटर्स

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड टीम के कोच होंगे कीरोन पोलार्ड

इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बड़ी जिम्मेदारी:-

कीरोन पोलार्ड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में यह पहली बड़ी जिम्मेदारी होगी। अप्रैल 2022 में उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था। वहीं आईपीएल में वह पिछले सीजन से मुंबई इंडियंस के साथ बतौर बल्लेबाजी कोच जुड़े हुए हैं।

अब पोलार्ड को वेस्टइंडीज की सरजमीं पर होने वाले टूर्नामेंट के लिए टीम के साथ जोड़ा गया है। हालिया वेस्टइंडीज के दौरे पर विश्व विजेता टीम को टी20 सीरीज में 2-3 से हार झेलनी पड़ी थी।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड टीम के कोच होंगे कीरोन पोलार्ड

पोलार्ड 2 बार टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का रह चुके हिस्सा:-

वेस्टइंडीज टीम का एक समय टी20 फॉर्मेट में साफतौर पर दबदबा देखने को मिलता था, जिसमें कारयन पोलार्ड 2 बार टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।

101 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के साथ पोलार्ड ने इस फॉर्मेट में अब तक कुल 637 मुकाबले खेले हैं, वहीं पीसीएल के आगामी सीजन में भी वह खेलते हुए दिखाई देंगे।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड टीम के कोच होंगे कीरोन पोलार्ड

ये भी पढ़े: AUS vs PAK, 2nd Test: ICC ने Usman Khawaja की आगे की कोशिशों को किया नाकाम, जानें पूरा मामला

ऐसे में पोलार्ड का अनुभव इंग्लैंड टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप में काफी अहम भूमिका अदा कर सकता है।