T20 World Cup 2024: T20 World Cup 2024 में ऋषभ पंत या ध्रुव जुरेल किसको मिलेगा मौका? टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद भारत में आईपीएल 2024 का आगाज होगा और फिर क्रिकेट फैंस को टी20 विश्व कप 2024 ता इंतजार रहेगा।
टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत जून में होने वाली है। इस बार टी20 विश्व कप अमेरिका में खेला जाएगा। वहीं टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा इस पर फैंस की नजरें रहने वाली हैं।
इसके अलावा जिसपर पर सबसे ज्यादा नजरें रहने वाली हैं वो हैं टीम इंडिया का विकेटकीपर बल्लेबाज। जिसमें केएल राहुल, जितेश शर्मा, ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं लेकिन सेलेक्टर्स इनमें से किसको चुनने वाले हैं ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।
ये भी पढ़े: कौन हैं शोभना आशा? 5 विकेट लेकर रचा इतिहास
विश्व कप में जगह बनाने के लिए पास करनी होगी IPL 2024 की परीक्षा:-
बता दें, ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के बाद से लगभग 1 साल से भी ज्यादा समय तक क्रिकेट से दूर रहे। पंत ने आईपीएल 2023 को भी मिस कर दिया था। लेकिन अब पंत पूरी तरह से फिट हो गए हैं और लगातार खुद को आईपीएल 2024 के लिए तैयार कर रहे हैं।
दिल्ली के सह-मालिक ने भी इस बात की जानकारी दे दी है कि आईपीएल 2024 से पंत क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। जो फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी होगी।
टी20 विश्व कप के लिए भी टीम इंडिया में चुना जा सकता है:-
वहीं दूसरी तरफ अगर ऋषभ पंत का आईपीएल 2024 शानदार रहता है तो उनको जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भी टीम इंडिया में चुना जा सकता है।
इसके टीम इंडिया को अब एक और कमाल का विकेटकीपर बल्लेबाज मिल चुका है। जी हां हम बात कर रहे हैं युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल की। बता दें, ध्रुव जुरेल को इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला।
इस मौके को ध्रुव जुरेल ने दोनों हाथों से भुनाया। बल्लेबाजी से लेकर विकेटकीपिंग तक में ध्रुव ने कमाल का प्रदर्शन किया है। ऐसे में अगर आईपीएल 2024 में ध्रुव अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते है तो उनको टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल किया जा सकता है।
अभी तक नहीं हुआ टीम इंडिया का चयन:-
बता दें, टी20 विश्व कप 2024 शुरू होने में अब 100 दिनों से भी कम का समय बच गया है लेकिन अभी तक टीम इंडिया का चयन नहीं हुआ है। टीम इंडिया के सामने अभी विराट कोहली को लेकर दिक्कत खड़ी हो रही है। क्योंकि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि क्या विराट कोहली टी20 विश्व कप 2024 में खेलेंगे?
इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज को लेकर भी पेंच फंसा हुआ है। दरअसल जितेश शर्मा भी टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू कर चुके हैं। इस दौरान उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है।
ये भी पढ़े: भारत और इंग्लैंड सीरीज के बीच इंग्लैंड का टॉप स्पिनर कराएगा सर्जरी
लेकिन अब आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत की वापसी और ध्रुव जुरेल के शानदार डेब्यू के बाद सेलेक्टर्स के सामने एक विकेटकीपर को चुनना काफी मुश्किल होने वाला है।