T20 World Cup में कप्तान को लेकर आशीष नेहरा का बड़ा बयान, हार्दिक की वापसी से फंसेगा पेंच। टी20 World Cup 2024 के लिए अब सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है। इसको लेकर भारतीय टीम ने भी अपने अभियान की शुरुआत कर दी है।
टी20 World Cup 2024 से पहले टीम इडिया ने अपनी पहली टी20 सीरीज को भी जीत लिया है। हालांकि इस सीरीज का अभी आखिरी मैच बचा है लेकिन वो सिर्फ एक formal होगा। जी हां हम बात कर रहे है भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज की।
ये भी पढ़े: 3 क्रिकेटरों को मिली बड़ी जिम्मेदारी तो भड़क गए पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इस सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 एक की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि टी20 World Cup 2024 में टीम इडिया का कप्तान कौन होगा? फिलहाल हार्दिक पांड्या चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे है वहीं रोहित शर्मा ने वाइट बॉल क्रिकेट से दूरियां बना ली है।
साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज में भी कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। वहीं अब टी20 World Cup 2024 में टीम इंडिया के कप्तान को लेकर पेंच फंसता जा रहा है। वहीं अब टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने इसको लेकर अपनी राय रखी है।
आशीष नेहरा ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा, “कोई रोहित शर्मा जैसा है। कोई विराट कोहली जैसा है। अगर वे फिट हैं, तो हमें उनके फॉर्म पर चर्चा करने की जरूरत नहीं है। मैं कप्तानी के बारे में नहीं जानता, अभी भी समय है। यह selectors के लिए भी Complicated है।’
पंड्या भी चोटिल हो गए हैं और यह देखना interesting होगा कि वह भारतीय टीम में कब वापसी करते हैं। अगर हार्दिक पंड्या सीधे आईपीएल में खेलते हैं तो किसी भी Selection Committee के लिए यह मुश्किल होगा।”
ये भी पढ़े: T20 WC 2024 की मेजबानी से पीछे हटा ये कैरेबियन देश
बता दें, हार्दिक पांड्या ODI World Cup 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वे पूरे World Cup से भी बाहर हो गए थे। अभी हार्दिक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक आईपीएल 2024 में ही सीधे वापसी कर सकते हैं।
You will get CS vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs THU Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get FBA vs DBR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get NZ vs SL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SYL vs RAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HUR vs STR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…