ICC T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के लिए फंसा नया पेंच, क्या रिंकू सिंह बनेंगे इस टेंशन का इलाज? भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल हार गई।
अब टीम की नजरें हैं जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर। वेस्टइंडीज व यूएसए की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
ये भी पढ़े: Gautam Gambhir की इस पोस्ट पर भड़क उठे Sreesanth, कंट्रोवर्सी की जांच करेगा LLC
इस टूर्नामेंट के लिए टीम के बैलेंस पर भी लगातार चर्चा हो रही है। सीनियर प्लेयर विराट कोहली, रोहित शर्मा के खेलने पर सस्पेंस है। तो रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ी अपनी ठोस दावेदारी लगातार साबित कर रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया के सामने एक पेंच भी फंसता नजर आ रहा है।
भारतीय टीम के लिए नंबर 5 की पोजीशन चर्चा का विषय बनी हुई है। यह पोजीशन काफी अहम है जो जल्दी विकेट गिरने के बाद स्थिरता मांगती है। वहीं अंत में जब कुछ गेंदें बाकी हों तो तेजतर्रार बल्लेबाजी की भी इस पोजीशन के बल्लेबाज से जरूरत पड़ सकती है।
इस पोजीशन पर आगामी टी20 वर्ल्ड कप में कौन खेलेगा यह सवाल खड़ा हो रहा है। क्योंकि नई टीम बन रही है और सीनियर खिलाड़ियों के अलावा कौन सा युवा इस पोजीशन पर बेस्ट होगा। रिंकू सिंह टीम इंडिया के लिए इस पोजीशन के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं।
इस नंबर 5 की जगह के लिए अभी टीम के पास चार दावेदार हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल अगर पारी की शुरुआत करते हैं तो नंबर 3 पर श्रेयस अय्यर नजर आएंगे।
नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव दिख सकते हैं। फिर नंबर 5 की पोजीशन चर्चा का विषय बनी है। इस जगह के लिए रिंकू सिंह के अलावा, ईशान किशन, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या भी दावेदार हैं।
ये भी पढ़े: IND vs SA T20 Series: साउथ अफ्रीका में सिर पर सूटकेस रखकर दौरना पड़ा भारतीय खिलाड़ियों को
हालांकि, हार्दिक पांड्या का खेलना तय है। वहीं विकेटकीपिंग के लिए राहुल या ईशान में से किसी एक का खेलना तय मान सकते हैं। पर नंबर पांच पर अगर रिंकू खेले तो इनमें से किसी एक को नंबर 6 पर खेलना पड़ सकता है। नंबर 7 के लिए रवींद्र जडेजा मौजूद हैं।
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…