IND vs SA Test Series 2023: टेस्ट क्रिकेट के लिए कितने तैयार प्रसिद्ध कृष्णा, अब उठ रहा बड़ा सवाल। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया पहला मैच हारने के बाद 0-1 से पिछड़ गई है।
पहले मैच में टीम इंडिया को एक पारी और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा था। पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही बेहद खराब रही, जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़े: वानिंदु हसरंगा संभालेंगे T20 इंटरनेशनल में श्रीलंका की कमान
पहले मैच में युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को अपना इंटरनेशनल टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला लेकिन वो इस मौके को अच्छे से भुना नहीं पाए।
इस मैच में प्रसिद्ध की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही और उनको महज एक ही विकेट मिला। मैच में कई बार प्रसिद्ध अपनी लाइन और लेंथ से भटकते हुए दिखाई दिए, जिसके चलते उनको गेंदबाजी में उतनी मदद नहीं मिली।
सेंचुरियन टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद अब प्रसिद्ध कृष्णा को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है। इसके अलावा कोच और कप्तान पर भी प्रसिद्ध को टीम में शामिल करने को लेकर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं।
कई क्रिकेट एक्सपर्ट के मुताबिक प्रसिद्ध कृष्णा को उनकी लंबी हाइट की वजह से पहले टेस्ट मैच में खिलाया गया था, क्योंकि साउथ अफ्रीका की पिचों पर टेस्ट क्रिकेट में अक्सर लंबे तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है।
वनडे और टी20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले मुकेश कुमार को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है लेकिन पहले मैच में मुकेश कुमार की जगह प्रसिद्ध को मौका दिया गया जो काफी हद तक गलत भी साबित हुआ।
टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच केपटाउन में खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट में अब प्रसिद्ध कृष्णा के खेलने को लेकर Doubt बना हुआ है। दूसरे टेस्ट मैच के लिए पहले ही टीम में आवोश खान को शामिल कर लिया गया है।
ये भी पढ़े: Michael Vaughan ने भारतीय टीम पर साधा निशाना, कहा सबसे कम उपलब्धि हासिल करने वाली टीम
जिसके बाद अब उम्मीद लगाई जा रही है कि दूसरे मैच से प्रसिद्ध कृष्णा का पत्ता कट सकता है और उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में आवेश खान को शामिल किया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी तक टीम या कप्तान की तरफ से कोई Official घोषणा नहीं हुई है।
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…