आईपीएल 2024: हो सकता है कोहली IPL भी न खेलें, सुनील गावस्कर के बयान से RCB फैंस में मची खलबली। भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली कुछ दिन पहले दूसरी बार पिता बने हैं।
वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ समय बिता सके:-
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में ना खेलने का फैसला इसी लिए लिया था, ताकि वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ समय बिता सके।
ये भी पढ़े: भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने CSK नहीं बल्कि दूसरी टीम को किया सपोर्ट
विराट के निजी कारणों से बाहर रहने पर बीसीसीआई ने भी उनके निर्णय का सम्मान किया था और उन्हें इजाजत दी गई थी।
अब भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को आशंका है कि विराट कोहली आईपीएल के आगामी सीजन से भी दूर रह सकते हैं।
आरसीबी और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 22 मार्च को:-
आईपीएल 2024 के पहले 15 दिन का शेड्यूल आ चुका है। पहला मैच विराट कोहली कि आरसीबी और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 22 मार्च को खेला जाएगा।
आपको बात दें कि कोहली को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए पहले टीम इंडिया में चुना गया था, लेकिन बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई थी।
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर से जब पूछा गया कि क्या आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इस बार भी आईपीएल में रन बनाने को बेताब दिखेंगे तो गावस्कर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “क्या वो खेलेंगे… कुछ कारणों से खेल नहीं रहे हैं, शायद हो सकता है कि आईपीएल के लिए भी ना खेलें।”
आखिर टिकट का प्राइज इस बार क्या रहने वाला है:-
गावस्कर स्टार स्पोर्ट्स स्टार कार्यक्रम के दौरान भारतीय प्रबंधन संस्थान रांची के छात्रों के साथ बातचीत कर रहे थे।
जबकि आईपएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। वहीं कई फैंस के जहन में यह सवाल भी होगा कि आखिर टिकट का प्राइज इस बार क्या रहने वाला है।
ये भी पढ़े: रोहित और जेम्स एंडरसन के बीच हुई नोक-झोंक! लग सकती है पेनाल्टी
बता दें कि अभी तक टिकट के प्राइज को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। पर उम्मीद की जा रही है कि इस बार आईपीएल 2024 की टिकट की कीमत बैठने की जगह के अनुसार तय की जाएगी।