विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच क्या है ‘स्वीट मैंगो’ विवाद? जिस पर अफगान गेंदबाज ने तोड़ी चुप्पी। आईपीएल 2023 का वह हादसा तो याद ही होगा, जब विराट कोहली और अफगान तेज गेंदबाज नवीन उल हक एक मुकाबले में आमने-सामने आ गए थे।
यह नोकझोंक लंबे समय तक सोशल मीडिया पर भी देखने को मिली थी:-
मैदान में हुई यह नोकझोंक लंबे समय तक सोशल मीडिया पर भी देखने को मिली थी। इस दौरान नवीन ने कई पोस्ट करते हुए विराट को अपना निशाना बनाया था।
ये भी पढ़े: 3 क्रिकेटरों को मिली बड़ी जिम्मेदारी तो भड़क गए पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा
हालांकि उनके बीच अब सारे रिश्ते Normal हो गए हैं। वर्ल्ड कप 2023 के एक मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने सारे गिले शिकवे मिटाते हुए एक दूसरे को गले लगाया और फिर से वह पहले की तरह दोस्त बन गए हैं।
‘स्वीट मैंगो’ पर नवीन का जवाब:–
आईपीएल 2023 का एक मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा था। नवीन ने इस दौरान की एक टीवी स्क्रीन साझा करते हुए ‘स्वीट मैंगो’ लिखा था।
फैंस ने अफगान तेज गेंदबाज के इस पोस्ट को किंग कोहली से जोड़कर उनकी खूब निंदा की थी। अब जब दोनों खिलाड़ियों के बीच रिश्ते अच्छे हो गए हैं तो नवीन ने इस पर से पर्दा उठाया है।
अफगान तेज गेंदबाज ने बताया है कि उन्होंने वह तस्वीर विराट कोहली को टार्गेट करते हुए नहीं डाली थी। एलएसजी द्वारा साझा किए गए वीडियो में उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘मैंने धवल भाई (लखनऊ के लॉजिस्टिक) से आम खाने की इच्छा जाहिर की थी। वह उस रात आम लेकर भी आए।’
उस दौरान कोहली की कोई तस्वीर नहीं थी:-
उन्होंने कहा, ‘जब हम गोवा पहुंचे तो वह खुद ही मेरे पास आम लेकर आए थे। जिसके बाद हम टीवी स्क्रीन के सामने ही बैठकर खाने लगे। उस दौरान कोहली की कोई तस्वीर नहीं थी, बल्कि मुंबई के दो खिलाड़ियों की थी। इस पर मैंने ‘स्वीट मैंगो’ लिखी, जिसे लोगों ने गलत तरीके से लिया।’
ये भी पढ़े: T20 WC 2024 की मेजबानी से पीछे हटा ये कैरेबियन देश
नवीन उल हक ने आगे बात करते हुए कहा, ‘मैंने भी कुछ नहीं कहा, बात को बस वैसे ही छोड़ दिया। मेरे दिमाग में आया यह आम का मौसम है। इसलिए लोगों की दुकानें चलनी चाहिए।’