Kohli 2023 Records: विराट कोहली ने साल 2023 में जमाए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हर साल नए रिकॉर्ड Established करते हुए आगे बढ़ते रहते हैं।
इस साल वनडे वर्ल्ड कप में एक तरफ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा, तो दूसरी ओर उन्होंने सभी फॉर्मेट में साल 2023 में सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।
ये भी पढ़े: साउथ अफ्रीका के गेराल्ड कोएत्ज़ी भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर
विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया।
विराट कोहली ने साल 2023 में सबसे ज्यादा शतक जमाए हैं। उनके नाम इस साल सभी फॉर्मेट में 8 शतक दर्ज हैं।
इस साल सभी फॉर्मेट में अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने वालों की सूचि में शुभमन गिल हैं, जिनके नाम 7 शतक हैं। गिल ने इस साल टेस्ट में 1 शतक, वनडे में 5 और टी-20 में 1 शतक लगाया।
इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल (6) और चौथे पर संयुक्त रूप से क्विंटन डिकॉक (5), डेवोन कॉनवे (5) और नजमुल हुसैन शान्तो (5) हैं।
विराट के लिए साल 2023 बड़ा ही शानदार रहा है। कोहली इस साल सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।
उन्होंने साल 2023 में खेले गए 35 मैचों में 2048 रन बनाए हैं। इस साल उन्होंने 10 अर्धशतक भी लगाए। इस दौरान उनकी औसत 72.47 की रही। हालांकि उन्होंने इस साल एक भी टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला।
ये भी पढ़े: केपटाउन टेस्ट जीतना है तो भारत को करना होगा टीम में बदलाव
विराट कोहली ने इस साल 7 टेस्ट मैच खेले, जिनमें 2 शतक की बदौलत 671 रन बनाए। दूसरी ओर उन्होंने 2023 में खेले 27 वनडे मैचों में 6 शतक की मदद से 1,377 रन बनाए हैं।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…