श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने T20 में हासिल की खास उपलब्धि, एलीट लिस्ट में बनाई जगह। हसरंगा अपनी चमत्कारी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।
वानिंदु अपने करियर में एक के बाद एक नया मुकाम हासिल करते जा रहे हैं। सोमवार को उन्होंने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया। वानिंदु हसरंगा ने अपने टी-20 करियर में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड कायम किया।
ये भी पढ़े:- राजकोट में हार के बाद बौखलाया इंग्लैंड, अंपायर पर लगाया चीटिंग करने का आरोप
वानिंदु हसरंगा 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले श्रीलंका के केवल दूसरे गेंदबाज बन गए। इसी के साथ हसरंगा इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले कुल मिलाकर 11वें खिलाड़ी और लसिथ मलिंगा के बाद दूसरे श्रीलंकाई गेंदबाज बन गए।
हसरंगा इस समय T20 टीम के कप्तान हैं। उन्होंने दांबुला में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे T20I मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। हसरंगा ने 2019 में अपना डेब्यू किया था।
वानिंदु से पहले श्रीलंका के गेंदबाज लसिथ मलिंगा 100 विकेट से ज्यादा का आंकड़ा पार कर चुके हैं। मलिंगा ने अपने 76वें टी20 इंटरनेशनल मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी। जबकि हसरंगा की बात करें तो उन्होंने अपने 63वें टी20I में ये कीर्तिमान हासिल किया।
हसरंगा के पास अब 63 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की 61 ईनिंग में 101 विकेट हो गए हैं। इससे वह राशिद खान के बाद सबसे तेज 100 टी20ई विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। राशिद ने 53 मैचों में 100 विकेट का आंकड़ा पार किया था।
सबसे तेज़ 100 T20I विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सबसे ऊपर राशिद खान का नाम है। राशिद ने 53 मैचों में ये रिकॉर्ड बनाया था।
वानिंदु हसरंगा 63 मैचों के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। वहीं मार्क अडायर ने 72, लसिथ मलिंगा ने 76 और ईश सोढ़ी ने 78 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की थी।
वहीं श्रीलंका-अफगानिस्तान के बीच खेले गए दूसरे मैच की बात की जाए तो श्रीलंका ने इस मुकाबले में 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 187 रन बनाए।
सदीरा समरविक्रमा के 51 रनों के अलावा कप्तान वानिंदु हसरंगा ने 9 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्के ठोक नाबाद 22 रन जड़े। इसके बाद हसरंगा ने गेंदबाजी में भी कमाल किया। उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़े:- IND vs ENG 4th Test 2024 में नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह
श्रीलंका की गेंदबाजी के आगे अफगानिस्तान के बल्लेबाजों की एक न चली और वे 17 ओवर में महज 115 रन पर ढेर हो गए। इस तरह श्रीलंका ने दूसरा मुकाबला 72 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। श्रीलंका ने दूसरे टी20 मैच में अफगानिस्तान को हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…