World Cup 2023 की ट्रॉफी लेने के बाद मंच पर अकेले क्यों पड़ गए थे पैट कमिंस? ग्लेन मैक्सवेल ने दिया जवाब। वनडे World Cup 2023 खत्म हुए अब काफी समय हो गया है।
लेकिन इसकी चर्चाएं अलग-अलग मुद्दों पर अभी तक हो रही है। World Cup 2023 के फाइनल मैच में टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम भारत को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था।
ये भी पढ़े: Fraud With BCCI: Byju’s ने बीसीसीआई को लगाया 158 करोड़ का चूना
इस पूरे टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस द्वारा शानदार कप्तानी देखने को मिली और आखिर में आकर उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बनाया।
जिसके बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथों से पैट कमिंस को World Cup की ट्रॉफी सौंपी थी। पीएम मोदी से ट्रॉफी लेने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस काफी समय तक पोडियम पर अकेले खड़े हुए दिखाई दिए।
जिसके सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनके काफी मजे भी लिए थे। अब इसको लेकर उनकी टीम के साथी ग्लेन मैक्सवेल बातचीत करके जानकारी दी है।
पीएम मोदी पैट कमिंस को ट्रॉफी देकर ऑस्ट्रेलियाई डिप्टी पीएम where के मंच से उतर गए थे। जिसके बाद कमिंस काफी देर तक अकेले पोडियम पर खड़े दिखे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करके यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए।
अब फाइनल के कुछ हफ्ते बाद ग्लेन मैक्सवेल ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कमिंस ने स्थिति को बेहतेरीन तरीक़े से संभाला और इसे कोई बड़ी बात नहीं हैं।
मैक्सवेल ने Accept किया कि कमिंस का इंतजार ज्यादा महसूस हुआ लेकिन वह Respectable थे और उन्होंने इसे बेहतरीन तरीके से निपटाया।
मैक्सवेल ने द एज से बात करते हुए कहा, “मैच के बाद की Presentation के वीडियो देखना काफी मजेदार था जहां उन्होंने मोदी से हाथ मिलाया और पोडियम पर फंस गए।”
दरअसल ट्रॉफी मिलने के बाद पैट कमिंस अपनी टीम के बाकी खिलाड़ियों का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनका ये इंतजार थोड़ा ज्यादा लगा। जिसके चलते उनको काफी समय तक मंच पर अकेले खड़ा रहना पड़ा।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। मैक्सवेल और पैट कमिंस टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है।
ये भी पढ़े: दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हो सकते हैं भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर
इन दोनों खिलाड़ियों ने World Cup में अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी टीम को मुश्किल से निकालकर शानदार जीत दिलाई थी। इस मैच में मैक्सवेल ने दोहरा शतक लगाया था।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…