ये तो कमाल हुआ! कुलदीप यादव ने Prediction कर दी Euro Cup 2024 Final की!आज क्रिकेट को थोड़ा ब्रेक देते हैं और फुटबॉल की बात करते हैं. जी हाँ, आपने बिल्कुल सही सुना!
आज हम बात करेंगे स्टार चाइनामैन गेंदबाज और T20 वर्ल्ड कप 2024 के हीरो कुलदीप यादव की, लेकिन सिर्फ उनकी गेंदबाजी के बारे में नहीं, बल्कि उनके फुटबॉल के ज्ञान और एक धांसू Prediction के बारे में!
जैसा कि आप जानते हैं, कुलदीप यादव फुटबॉल के बहुत बड़े दीवाने हैं. उन्होंने कई बार सोशल मीडिया पर ये बात सबको बताई भी है. अब ये जानने के लिए कि Euro 2024 के फाइनल में क्या हुआ.
ये भी पढ़े ‘इंजरी से जिस तरह…’ जसप्रीत बुमराह के बारे में यह क्या बोल गए टीम इंडिया के बॉलिंग कोच
Euro 2024 के फाइनल में स्पेन और इंग्लैंड का मुकाबला था. मैच से पहले कुलदीप यादव एक इंटरव्यू में थे, जहां उनसे पूछा गया कि वो किस टीम को सपोर्ट कर रहे हैं.
इस पर कुलदीप ने बड़े शान से कहा, “मैं इस टूर्नामेंट की शुरुआत से ही स्पेन का फैन रहा हूं. मुझे लगता है बाकी मैचों की तरह ये भी स्पेन ही जीत लेगा.”
लेकिन सिर्फ सपोर्ट करना ही काफी नहीं था, कुलदीप ने एक और बात भी कही जो सबको चौंका देगी!
उन्होंने कहा, “ये फाइनल है, तो प्रेशर बहुत होगा. लेकिन फिर भी मुझे लगता है स्पेन का पलड़ा भारी है. वो ये मैच इंग्लैंड को 2-1 से हरा देगा!”
स्पेन ने जीत ली Euro Cup 2024!
बिल्कुल! स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर अपना चौथा Euro Cup खिताब जीत लिया. इस जीत के साथ ही स्पेन यूरो कप की सबसे सफल टीम बन गई है!
ये भी पढ़े एमएस धोनी ने इस EV स्टार्टअप में किया इंवेस्ट, कंपनी ने फंडिंग से जुटाए 200 करोड़
कुलदीप यादव की Prediction बिल्कुल सही निकली!
उन्होंने जो कहा, वही हुआ!
Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…