India-Pak मैच के अलावा इन मैचों की भी बदल सकती है तारीख: 27 जून को ODI World Cup का कार्यक्रम घोषित हुआ था, लेकिन अब उसमें भी कुछ परिवर्तन हो सकते हैं। इसमें 15 अक्टूबर को Ahmedabad में होने वाला India-Pakistan मैच भी शामिल है। इस साल ODI World Cup भारत के 10 शहरों में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। दो शहरों Guwahati और Thiruvananthapuram में अभ्यास मैच खेले जाएंगे।
Navratri के कारण होगी मैच schedule में बदलाव :-
India-Pak मैच की बदल सकती है तारीख: सूत्र ने कहा कि अगर नवरात्र के कारण India-Pakistan के बीच मैच एक दिन पहले 14 अक्टूबर को खेला जाएगा तो फिर पाकिस्तान को आपत्ति (objection) होगी, क्योंकि उसे इससे पहले 12 तारीख को Hyderabad में Sri Lanka से भिड़ना है। Pakistan अगर 12 को Sri Lanka से खेलेगा, 13 को Ahmedabad पहुंचेगा तो उसे अतिमहत्वपूर्ण मैच से पहले अभ्यास का मौका ही नहीं मिलेगा।
ये भी पढ़े :- Cricket Ireland: आयरलैंड पुरुष ने ICC Men’s T20 World Cup 2024 के लिए किया qualify
Indian Shafi Shubnakar Mishra Shock Reaction on Pak vs Ind World cup match 15th October cancel Reason indian narwarsti tehwar in Ahmedabad
— Amir Aslam (@AkOffic80244482) July 27, 2023
Video Credit: Shubnakar Mishra pic.twitter.com/ekZR0xUt1z
इन टीमों के भी बदल सकती है मैच की तारीख :-
ऐसे में Pakistan-Sri Lanka का मैच 11 तारीख को Hyderabad में ही हो सकता है। 11 अक्टूबर को India and Afghanistan के बीच दिल्ली में डे-नाइट मैच है। ऐसे में Pakistan-Sri Lanka का मैच दिन-रात्रि की जगह दिन में हो सकता है।
इसके अलावा 14 तारीख को पहले से ही दो मैच प्रस्तावित हैं। शनिवार को दिन के मैच में चेन्नई में Bangladesh-New Zealand और दिल्ली में day-night मैच में Afghanistan-England की भिड़ंत होनी है।
ये भी पढ़े :- IND vs WI, 1st ODI: सैमसन की जर्सी मैदान में पहनकर सूर्याकुमार ने मचाई सनसनी
Fans who booked expensive flights and hotel rooms frustrated with BCCI as Ind vs Pak match got rescheduled
— Omkar Bagade (@OmkarBagad7550) July 27, 2023
People who didn't get tickets: pic.twitter.com/xqnxoX9CCH
जल्दी ही जारी किया जा सकता है World Cup का नया शेड्यूल :-
अगर India-Pak मैच 14 को होगा तो Afghanistan-England के मैच को एक दिन बाद खिसकाना होगा। हालांकि, आयोजन स्थल नहीं बदलेगा। रविवार को तीन मैच कराने में broadcaster को आपत्ति होगी, क्योंकि वह नहीं चाहेगा कि उसके advertisement पर कोई असर पड़े।
16 को लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका डे-नाइट मुकाबले में आमने-सामने होंगे। ऐसे में Afghanistan-England मुकाबला भी दिन को करवाना पड़ सकता है। कुछ दिनों में BCCI और आईसीसी बदला हुआ कार्यक्रम जारी कर सकते हैं।