Ellyse Perry ने भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया की चल रही T20I सीरीज के दूसरे मैच में मिडविकेट पर स्लॉग-स्वीप से छक्का जड़कर ऑस्ट्रेलिया को शानदार जीत दिलाई। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज को 1-1 से बराबर भी कर लिया है।

भारत को 130 रनो पर रोकने के बाद ऑस्ट्रेलिया की छह विकेट की जीत में 33 वर्षीय खिलाड़ी एलिसे पेरी ने सर्वाधिक स्कोर बनाया। पेरी ने 21 गेंदों में दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से नाबाद 32 रन बनाए।

Perry ने पूरे किये 300 मैच :-

Ellyse Perry ने इस मैच को खेलने के बाद एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, पेरी अब सभी अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में 300 मैच पूरे करने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला बन गई हैं। साथ ही वह 300 मैच पूरे करने वाली चौथी महिला खिलाडी बन गईं है। उनसे पहले ये मुकाम भारत की मिताली राज (333 मैचेस ), इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स (309 मैचेस) और न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (309 मैचेस) कर चुकी है।

Ellyse Perry ने पूरे किये अपने 300 अंतर्राष्ट्रीय मैच, बनाये है कई शानदार records

ये भी पढ़े :- Kieron Pollard से छिनी MI Emirates की कप्तानी, जाने क्या है पूरा मामला ?

Ellyse Perry के इंटरनेशनल records बेहद ही शानदार है :-

  • 141 विमेंस वनडे मैचों में पेरी ने 51.36 की औसत से 3,852 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं।
  • अपने 147 टी20I में उन्होंने 32.25 की औसत से 1,774 रन बनाए हैं। पेरी के नाम इस प्रारूप में नौ अर्धशतक हैं।
  • पेरी ने 12 टेस्ट भी खेले हैं, जिसमें 66.07 की औसत से 925 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में
    दो शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं।
  • गेंद के साथ पैरी के नाम विमेंस टेस्ट में 38 विकेट, वनडे में 162 विकेट और टी20ई में 123 विकेट हैं।
  • महिला टी20ई में वह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली और चौथा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला गेंदबाज है।
  • वह महिला टेस्ट में लगातार दो शतक लगाने वाली केवल छह खिलाड़ियों में से एक हैं।

ये भी पढ़े :- Kieron Pollard से छिनी MI Emirates की कप्तानी, जाने क्या है पूरा मामला ?