Glenn McGrath, World Cup 2023: Australia के महान तेज गेंदबाज Glenn McGrath ने World Cup 2023 को लेकर भविष्यवाणी की और बताया कि सेमीफाइनल में कौन सी चार टीमें जगह बनाएंगी। वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा कि आगामी टूर्नामेंट काफी कड़ा होने वाला है।
Glenn McGrath ने की यह भविष्यवाणी :-
53 साल के ग्Glenn McGrath के मुताबिक पांच बार की चैंपियन Australia, मेजबान India, गत चैंपियन England और 1992 World Cup चैंपियन Pakistan आगामी World Cup के सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। McGrath ने साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलिया को टॉप-4 में शामिल करने पर कोई हैरानी नहीं होगी।
Glenn McGrath ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा :-
Glenn McGrath ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, ”आपको हैरानी नहीं होगी कि मैंने Australia को टॉप-4 में रखा है। निश्चित ही India को अपनी घरेलू परिस्थितियों में खेलेगा। England ने कुछ अच्छी क्रिकेट खेली है और Pakistan भी अच्छा खेल रही है। तो ये चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।”
Eoin Morgan ने इन चार टीमों को बताया पसन्दीदा :-
England को 2019 World Cup दिलाने वाले पूर्व कप्तान Eoin Morgan ने हाल ही में World Cup2023 के सेमीफाइनल के लिए अपनी पसंदीदा चार टीमों का चयन किया था। मोर्गन ने भी England, India, Pakistan और Australia को सेमीफाइनल के लिए पसंदीदा करार दिया। हालांकि, New Zealand के नाम पर एक भी दिग्गज ने मुहर नहीं लगाई।
ये भी पढ़े :- भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 प्रोमो जारी: एशियाई दिग्गज भिड़ने के लिए तैयार