Harbhajan Singh बने ब्रांड एम्बेसडर: नारायण सेवा संस्थान एवं डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट ऑफ इंडिया (DCCI) के संयुक्त तत्वावधान में तीसरी राष्ट्रीय शारीरिक विकलांगता टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप का आगाज 28 सितंबर से होगा जो कि 8 अक्टूबर तक राजस्थान के उदयपुर में खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट में 24 दिव्यांग क्रिकेट टीमें खेलेंगी, जिसमें 300 दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
Harbhajan Singh बने नेशनल डिसेबिलिटी क्रिकेट चैम्पियनशिप के ब्रांड एम्बेसडर दरअसल, नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि दिव्यांग क्रिकेटरों की इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप के ब्रांड एम्बेसडर देश के सुप्रसिद्ध क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) होंगे। उन्होंने बताया कि संस्थान की पहल पर पिछले 7 वर्षों में दिव्यांग खिलाड़ियों का यह पांचवा महाकुंभ होगा।
इससे पूर्व 2017 में राष्ट्रीय पैरा स्वीमिंग कॉम्पिटिशन, 2019 में नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट, 2022 मार्च में 21वीं नेशनल पैरा स्वीमिंग प्रतियोगिता व नवम्बर-दिसम्बर में नेशनल व्हील चेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप के सफल आयोजन हुए हैं।
ये भी पढ़े :- Asia Cup 2023: Mohammad Siraj के प्रदर्शन पर फिदा हुए RRR के डायरेक्टर SS Rajamouli
संस्थान संस्थापक ‘कैलाश‘ मानव ने बताया कि संस्थान पिछले 38 वर्षो से दिव्यांगजन की शिक्षा, चिकित्सा एवं पुनर्वास के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। जिन्हें राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर विभिन्न पुरस्कारों द्वारा सराहना मिली है। खेल क्षेत्र में दिव्यांग प्रतिभाओं को प्रोत्साहन की दिशा में 11 दिवसीय दिव्यांग क्रिकेट चैम्पिशनशिप एक महत्वपूर्ण कड़ी होगी।
डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कौंसिल ऑफ इंडिया के सचिव रवि चैहान ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों की 24 टीमें भाग लेंगी। जिनमें करीब 300 खिलाड़ियों, कोच, अम्पायर, विशेषज्ञ, स्कोरर, अधिकारी सहित 400 लोग भाग लेंगे। चैंपियनशिप के मैच शहर के सर्वसुविधायुक्त मैदान पर खेले जायंगे। आयोजन की सफलता के लिए विभिन्न समितियां गठित कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…