Hardik Pandya captaincy: West Indies के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज में भारतीय टीम का हाल बेहाल रहा। कैरेबियाई टीम के खिलाफ भारत को पहली बार T20I क्रिकेट के इतिहास में पांच मैचों की सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा।

Hardik Pandya ने इस सीरीज में अपनी कप्तानी से काफी निराश किया और उनके कई फैसले बेहद चौंकाने वाले हैं। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज Aakash Chopra भी हार्दिक की कैप्टेंसी से बेहद नाखुश हैं और उन्होंने स्टार ऑलराउंडर के आड़े हाथों लिया है।

Aakash Chopra ने लगाई Hardik’s की क्लास :-

Aakash Chopra ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “उन्होंने (Hardik Pandya) सिर्फ दो सीजन IPL में कप्तानी की और उनकी कैप्टेंसी दोनों ही सीजन में कमाल की रही। जब उन्होंने IPL में कप्तानी की, तो उनका एक क्लियर पैटर्न था। आप पहले से बता सकते थे कि वह क्या करने वाले हैं। एक या दो बार भले ही आप सरप्राइज हुए, लेकिन इसके अलावा उनकी कैप्टेंसी में कोई खामी नजर नहीं आई। शायद वो आशीष नेहरा और हार्दिक की जोड़ी का कमाल था।”

ये भी पढ़े :- World Cup 2015 में धमाल मचाने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज Riaz ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है

Hardik Pandya की captaincy पर उठाए पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कई बड़े सवाल.

Aakash ने आगे कही यह बात :-

पूर्व ओपनर ने आगे कहा, “हालांकि, जब Hardik इंडियन टीम की कप्तानी कर रहे थे, तो काफी अप-डाउन देखने को मिले। कोई भी सेट पैटर्न नहीं था, जो कभी-कभार ठीक है क्योंकि आप विपक्षी टीम को चौंकाना चाहते हैं। यह ठीक है अगर इससे आपकी टीम को फायदा मिल रहा है तो, लेकिन तब क्या जब इस वजह से आपकी टीम के प्लेयर्स तैयार ही नहीं हो पा रहे हैं?”

ये भी पढ़े :-18 अगस्त से शुरू होने वाले यूएस मास्टर्स टी10 लीग के उद्घाटन संस्करण में सभी खिलाड़ी सुर्खियों में हैं