Pakistan Cricket Board (PCB) ने 15 दिसंबर को ICC Champions Trophy 2025 की मेजबानी को लेकर बड़ा ऐलान किया। बोर्ड ने कहा है कि उसने दुबई में ICC के साथ 2025 Champions Trophy के लिए मेजबानी अधिकार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस प्रतियोगिता के लिए समझौते पर Zaka Ashraf ने हस्ताक्षर किए, जो इस समय PCB मामलों को चलाने वाली क्रिकेट प्रबंधन समिति के प्रमुख हैं।

PCB ने एक बयान में कहा :-

PCB ने एक बयान में कहा, ”आईसीसी मुख्यालय में इस कार्यक्रम में पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ के साथ आईसीसी के जनरल काउंसिल जोनाथन हॉल ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किये।” पाकिस्तान ने पिछली बार किसी ICC प्रतियोगिता की मेजबानी 1996 में की थी। उस समय पाकिस्तान ने भारत और श्रीलंका के साथ ODI World Cup की मेजबानी की थी। अब करीब 30 साल बाद फिर से पाकिस्तान को ICC इवेंट की मेजबानी मिली है।

ये भी पढ़े :- केकेआर के मेंटर गंभीर ने अय्यर के कप्तान और राणा के उपकप्तान बनने पर दी बधाई

ये है बड़ा सवाल :-

हालांकि, सवाल यह है कि क्या भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी। ICC इवेंट में ही भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होती है, लेकिन दोनों देशों के बीच एक दशक से ज्यादा समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है।

भारतीय टीम Asia Cup 2023 के लिए भी पाकिस्तान नहीं गई थी, लेकिन अब क्या आईसीसी इवेंट के दौरान बीसीसीआई को झुकना होगा, ये वक्त बताएगा। बीसीसीआई की प्रतिक्रिया का भी सभी को इंतजार है।

ICC Champions Trophy 2025 के लिए क्वॉलिफाई करने वाली टीम :-

बता दें कि ICC Champions Trophy 2025 के लिए जिन 8 टीमों ने क्वॉलिफाई किया है। उनमें मेजबान पाकिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया, भारत, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीम शामिल है। आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल से इसके क्वॉलिफिकेशन तय होने थे। पाकिस्तान को छोड़कर टॉप 7 टीमों को टूर्नामेंट के लिए क्वॉलिफाई करना था, लेकिन पाकिस्तान टॉप 7 में था तो 8वें नंबर तक की टीम को चुना गया।

ये भी पढ़े :- BCCI ने MS Dhoni के ‘Iconic’ No.7 जर्सी को किया रिटायर, जाने और कोनसे नंबर हो चुके है रिटायर