ICC ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 और 2027 का फाइनल किसी अन्य देश में नहीं, बल्कि इंग्लैंड में ही आयोजित होगा।
अभी तक WTC के दो फाइनल खेले गए हैं और दोनों बार मेजबानी इंग्लैंड ने ही की है। WTC की शुरुआत 2021 में हुई थी और इसके बाद 2023 में भी इंग्लैंड ने ही आईसीसी World Test Championship के फाइनल की मेजबानी की थी।
साथ ही आपको बता दे कि आईसीसी ने अपनी सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी प्रोवाइडर के लिए प्रपोजल मांगे हैं, जिसमें जानकारी दी है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल जून में लंदन के लॉर्ड्स में आयोजित होगा, जबकि 2027 का फाइनल इंग्लैंड में जून में खेला जाएगा। हालांकि, 2027 में किस मैदान पर इसका आयोजन होगा, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। WTC 2021 का फाइनल साउथैम्पटन में और 2023 का फाइनल ओवल में खेला गया था।
ये भी पढ़े :- सानिया मिर्जा ने शोएब से तलाक की पुष्टि के बाद इंस्टाग्राम पर पहली तस्वीर शेयर की
साथ ही आपको बता दें कि WTC के पहले फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था जिसको न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत लिया था। भारत ने पहली और दूसरी पारी में 217 और 170 रन बनाये थे वही न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 249 और दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 140 रन बनाकर फाइनल अपने नाम कर लिया।
वहीं, 2023 में भी भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची, लेकिन इस बार भी खिताब से दूर रही। भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनो से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस फाइनल के प्लेयर ऑफ़ द मैच ट्राविस हेड रहे जिन्होनें शानदार 163 रनो की पारी खेली थी।
मौजूदा समय की बात करें तो WTC के 2023-25 के साइकिल का आयोजन हो रहा है। नए सत्र की अभी शुरुआत है और मौजूदा समय में अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया की टीम 61.11 पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर विराजमान है। भारतीय टीम दूसरे नंबर पर 54.16 पॉइंट्स के साथ है। वही तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका 50.0 पॉइंट्स के साथ है।
ये भी पढ़े :- ICC Awards 2023 List: विराट ने वनडे तो उस्मान ने टेस्ट में मारी बाजी, देखें पूरी लिस्ट
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…