ICC Ranking: भारतीय टीम ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराते ही इतिहास रच दिया। भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ते हुए ODI टीम रैंकिंग में नंबर-1 की कुर्सी हासिल कर ली। इतना ही नहीं भारतीय टीम अब तीनों फॉर्मेट में नंबर-वन टीम बन गई है। भारतीय टीम ने एक ही समय में तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनकर इतिहास रच दिया है और ऐसा करने वाली वर्ल्ड की दूसरी टीम बन गई हैं।

भारत के तीनो फॉर्मेट में इतने अंक :-

भारत ने मोहाली में खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से मात दी। पहला वनडे मैच जीतते ही भारत आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में पहले नंबर पर काबिज हो गया। टीम इंडिया के अब 116 अंक हो गए हैं। वहीं, टेस्ट रैंकिंग में 118 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। इसके अलावा टी-20 रैंकिंग में भारत 264 अंकों के साथ टॉप पर है।

ICC Ranking में तीनों फॉर्मेट में Team India बनी No.1, रचा इतिहास

ये भी पढ़े :- IND vs AUS, 1st ODI: ओलिंपिक चैंपियन पत्नी के पति का फ्लॉप शो, डेब्यू मैच में हुए नाकाम

साउथ अफ्रीका के बाद भारत ने दोहराया कारनामा :-

भारतीय टीम वनडे, टेस्ट और टी-20 में पहला स्थान हासिल करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले साल 2012 में साउथ अफ्रीका ने यह कारनामा किया था। अब भारतीय टीम ने यह कारनामा दोहराया है। भारतीय टीम पहली बार तीनों फॉर्मेट में एक ही समय में नंबर-1 बनी है। ऐसा करने वाली वर्ल्ड की दूसरी टीम बन गई है।

पहले ODI में ऑस्ट्रेलिया को दी पांच विकेट से मात :-

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 276 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने पांच विकेट चटकाए। बुमराह, अश्विन और जडेजा को एक-एक विकेट मिला। 277 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ऋतुराज ने शतकीय साझेदारी की।

शुभमन गिल 77 रन बनाकर आउट तो ऋतुराज ने 71 रन की पारी खेली। बाद में केएल राहुल (नाबाद 58 रन) और सुर्यकुमार (50 रन) ने अर्धशतक जड़कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। भारत ने पांच विकेट खोकर 281 रन बनाए। एडम जंपा को दो विकेट मिले।

ये भी पढ़े :- ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023: विश्वकप के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान