IND vs AFG, रोहित शर्मा T20I: भारतीय कप्तान Rohit Sharma भले ही अफगानिस्तान के खिलाफ पहले T20I में अपने बल्ले से धमाल ना मचा पाए हों, मगर उन्होंने इस मैच को जीतकर एक अनोखा शतक जड़ दिया है।

जी हां, अफगानिस्तान के खिलाफ इस जीत के साथ हिटमैन के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, वह पुरुष T20I क्रिकेट में 100 मैच जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ यह अपने T20I करियर का 149वां मुकाबला खेला था, इस दौरान वह 100 मुकाबलों में जीत का हिस्सा रहे, वहीं 46 मैच हारे।

सबसे अधिक T20I मैच जीतने वाले खिलाड़ी :-

  • रोहित शर्मा- 100
  • शोएब मलिक- 86
  • विराट कोहली- 73
  • मोहम्मद हफीज- 70
  • मोहम्मद नबी– 70

100वीं जीत का हिस्सा बनने वाले पहले खिलाड़ी (सभी फॉर्मेट) :-

  • 100 वनडे जीत – विव रिचर्ड्स
  • 100 टेस्ट जीत – रिकी पोंटिंग
  • T20I 100 जीत – रोहित शर्मा*
IND vs AFG: रोहित शर्मा ने T20I क्रिकेट में अपने नाम जोड़ी एक और उपलब्धि, बने ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

ये भी पढ़े :- पूर्व कप्तान का बड़ा बयान- ‘ऋषभ पंत एक पैर पर भी फिट रहे तो विश्व कप में लाओ’

सभी फॉर्मेट में सबसे अधिक जीत का हिस्सा रहे खिलाड़ी :-

  • टेस्ट – रिकी पोंटिंग (108)
  • वनडे – रिकी पोंटिंग (262)
  • टी20I – रोहित शर्मा (100)*

इस लिस्ट में रोहित शर्मा चौथे नंबर पर :-

T20I फॉर्मेट में अगर सबसे अधिक जीत का हिस्सा रहे खिलाड़ियों की ऑलओवर (पुरुष और महिला) सूची पर नजर डालें तो रोहित ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने हैं। महिला क्रिकेट में तीन ऐसी प्लेयर्स हैं जो अभी तक 100 या उससे अधिक जीत का हिस्सा रह चुकी हैं।

  • डैनी व्याट- 111
  • एलिसा हीली- 100
  • एलिस पेरी- 100
  • रोहित शर्मा- 100

ये भी पढ़े :- आरसीबी के स्टार खिलाड़ी को पहले किया Ban, अब चोटिल हो कर पूरी लीग से हुआ बाहर