IND vs AFG: विराट कोहली की दीवानगी पूरी दुनिया पर इस कदर छाई हुई है कि हर कोई उनकी एक झलक पाना चाहता है, वहीं जब किसी फैन को मौका मिलता है तो वह उनसे मिलने की पूरी-पूरी कोशिश करता है। मगर इतने बड़े सिलेब्रिटी होने की वजह से ‘किंग कोहली’ हर किसी को समय नहीं दे पाते। ऐसे में कुछ जबरा फैन सुरक्षा को तार-तार कर विराट से मिलने मैदान में ही घुस जाते हैं।
Virat Kohli को गले लगाने के लिए फैन ने दिया इंदौर की सुरक्षा को चालाकी से चकमा :-
ऐसी ही कुछ घटना इंदौर के होलेकर स्टेडिय में इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान दूसरा T20I के दौरान घटी। एक जबरा फैन इंदौर की सुरक्षा को तार-तार कर विराट कोहली से मिलने मैदान में घुसा, कोहली से मिलने की उस फैन की इच्छा तो पूरी हो गई, मगर अब उसे पुलिस ने सुरक्षा की धज्जियां उड़ने के लिए गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़े :- IND vs ENG Test में आवेश खान को क्यों मिली जगह?
पीटीआई के अनुसार पुलिस ने बताया :-
पीटीआई के अनुसार पुलिस ने बताया कि 14 जनवरी को मध्य प्रदेश के इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत-अफगानिस्तान टी20 मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर क्रिकेटर विराट कोहली के पास पहुंचने और उन्हें गले लगाने के बाद एक युवक को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लेने के बाद पुलिस युवक को तुकोगंज थाने ले गई है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक के पास मैच का टिकट था और वह नरेंद्र हिरवानी गेट से होलकर स्टेडियम में दाखिल हुआ था। उन्होंने कहा कि वह युवक कोहली का बहुत बड़ा प्रशंसक लग रहा था और खिलाड़ी से मिलने की इच्छा से दर्शक दीर्घा की बाड़ पर चढ़कर मैदान में घुस गया।
अधिकारी ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के आधार पर मामले में आगे कदम उठाए जाएंगे।
ऐसा था IND vs AFG दूसरा मैच :-
बता दें, भारत ने अफगानिस्तान को दूसरे T20I में 6 विकेट से रौंदकर तीन मैच की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने इससे पहले मेहमानों को मोहाली में भी 6 विकेट से धूल चटाई थी। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानी टीम ने गुलबदीन नईब (57) के अर्धशतक के दम पर 172 रन बोर्ड पर लगाए थे। भारत की ओर से अर्शदीप ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए, वहीं अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई को 2-2 सफलताएं मिली।
ये भी पढ़े :- मुंबई इंडियंस ने जारी किया टीम का पोस्टर जिसमें रोहित शर्मा फोटो से गायब