IND vs AUS, Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजा। कप्तान Rohit Sharma ने तीसरे और आखिरी वनडे में अपनी तूफानी पारी खेलकर एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया।
Rohit Sharma ने 57 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 81 रन की आतिशी पारी खेली, लेकिन Glenn Maxwell ने अपनी गेंद पर शानदार कैच लेकर रोहित को पवेलियन की राह दिखाई।
Rohit Sharma ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 550 इंटरनेशनल छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया, जो कि उन्होंने सिर्फ 471 पारियों में हासिल किया।
वहीं, गेल ने तीनों फॉर्मेट में 544 पारी में 550 छक्के पूरे किए थे। ऐसे में कप्तान रोहित एक देश में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में भी पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। हिटमैन ने भारत की धरती पर 262 छक्के जड़ दिए हैं। इस मामले में उन्होंने न्यूजीलंड के मार्टिन गुप्टिल को पछाड़ा, जिन्होंने एक देश में 256 छक्के जड़े।
ये भी पढ़े :- World Cup 2023: BCB पर ‘गंदे खेल’ का आरोप, Tamim ने चोट के दावे से किया इनकार
बता दें कि वॉशिंगटन सुंदर और कप्तान Rohit Sharma ने IND vs AUS के तीसरे मैच में पारी का आगाज बेहद ही आक्रामक अंदाज में किया। रोहित शर्मा और सुंदर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। रोहित 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर सीधा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए। Glenn Maxwell ने अपनी ही गेंद पर रोहित का कैच लपका।
ये भी पढ़े :- Asian Games 2023: नेपाल बैटर्स ने विदेश में बजाया डंका, चूर-चूर हुए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स
You will get AS-W vs HB-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get INA vs MYN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get PS-W vs ST-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs IND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get OMN vs NED Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs ENG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…