IND vs AUS, 3rd T20I: भारत पांच मैचों की श्रृंखला जीतने की उम्मीद से तीसरे T20I में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में उतरी और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतक जड़कर कई रिकॉर्ड ध्वस्त किये और भारत को लगातार तीसरा 200+ स्कोर बनाने में एक एहम भूमिका निभाई।
‘Mad Max’ के तूफ़ान के सामने फीकी पड़ी गायकवाड़ की पारी :-
लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ‘Mad Max’ ग्लेंन मैक्सवेल ने 48 गेंदों में 104 रनों की धुआँधार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को गुवाहाटी में पांच विकेट से जीत दिलाई। इस शानदार पारी के साथ मैक्सवेल ने अपना भारत दौरा समाप्त किया।
इस मैच में गायकवाड़ और मैक्सवेल दोनों ने मिलकर कई रिकॉर्ड ध्वस्त किये। आइए जानते है आखिर ये रिकॉर्ड कौन-कौन से है ?
IND vs AUS: ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाये ये रिकॉर्ड :-
पहले बात करे गायकवाड़ की तो इस सलामी बल्लेबाज ने 52 गेंदों पर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया। इस शतक के साथ गायकवाड़ T20Is में भारत के लिए शतक बनाने वालों के एक विशेष क्लब में रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों में शामिल हो गए है । सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ टी20ई क्रिकेट में शतक लगाने वाले नौवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
ये भी पढ़े :- IND vs AUS, 3rd T20I: Prasidh Krishna के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
साथ ही युवा गायकवाड़ सबसे छोटे Format में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए है। गायकवाड़ ने T20I क्रिकेट में भारत के लिए दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी दर्ज किया। उनकी 123 रन की पारी, न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल की शानदार 126* रन की पारी के बाद दूसरे नंबर पर है।
इसके अलावा वह पिछले 2 वर्षों में T20I शतक बनाने वाले मात्र छठे भारतीय भी बन गए हैं।
Glenn Maxwell ने बनाये ये रिकॉर्ड :-
अब बात करे ‘Mad Max’ ग्लेंन मैक्सवेल की तो 47 गेंदों में शतक के साथ, मैक्सवेल ने Men’s T20Is में किसी ऑस्ट्रेलियाई द्वारा सबसे तेज शतक लगाने के एरोन फिंच और जोश इंगलिस के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
साथ ही ‘Mad Max’ ने T20Is Format में अपने चौथे शतक के साथ रोहित शर्मा के सर्वाधिक शतकों के रिकॉर्ड की भी बराबरी की।