img

IND vs AUS, 3rd T20I: Prasidh Krishna के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

Ansh Gain
10 months ago

IND vs AUS, 3rd T20I: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए Hardik Pandya के रिप्लेसमेंट के तौर पर आए Prasidh Krishna को उस टूर्नामेंट में तो मौका नहीं मिला था, लेकिन अब वे भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है।

टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले तीन मैचों में Prasidh Krishna का बुरा हाल हुआ। वे तीनों मैचों में 40-40 रन से ज्यादा अपने कोटे में देकर गए। इतना ही नहीं, तीसरे मैच में तो ग्लेन मैक्सवेल ने उनकी बेरहमी से कुटाई की।

Prasidh Krishna के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज :-

दरअसल, Prasidh Krishna भारत के लिए एक टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। Prasidh Krishna ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुवाहटी में खेले गए तीसरे टी20 मैच में 4 ओवरों में कुल 68 रन लुटाए। Prasidh Krishn को एक भी विकेट भी नहीं मिला। Glenn Maxwell ने Prasidh Krishna की कुटाई की। Prasidh टीम इंडिया के लिए आखिरी ओवर में 20 रन भी डिफेंड नहीं कर पाए। ग्लेन मैक्सवेल ने प्रसिद्ध कृष्णा के आखिरी ओवर में 23 रन बना दिए और ऑस्ट्रेलिया को एक शानदार जीत दिलाने का काम किया।

IND vs AUS, 3rd T20I: Prasidh Krishna के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

ये भी पढ़े :- Head Coach: आशीष नेहरा ने ठुकराया प्रस्ताव, BCCI फिर से पहुंची द्रविड़ के पास

18वे ओवर में Prasidh ने दिए थे मात्र 8 रन :-

हालांकि, जब 18वां ओवर Prasidh Krishna ने किया था तो उस दौरान पांच गेंद Maxwell ने खेली थीं और उन पांच गेंदो में उन्होंने 3 ही रन बनाए थे, लेकिन आखिरी ओवर में मैक्सवेल ने Prasidh Krishna के खिलाफ 4 गेंदों में 18 रन जड़ दिए। Glenn Maxwell ने ना सिर्फ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथा शतक पूरा किया, बल्कि ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाकर सीरीज में वापसी भी कराई। भारत ने इस पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन अब सीरीज की स्कोरलाइन 2-1 हो गई है। इस तरह आने वाले दो मैच अहम होंगे।

Prasidh Krishna बने सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज़ :-

अब वहीं, अगर बात Prasidh Krishna की करें तो वे भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए। इससे पहले ये शर्मनाक रिकॉर्ड भारत के लिए स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज था। चहल ने 4 ओवरों में 64 रन लुटाए थे, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने 68 रन लुटा दिए।

अगर उनके 18वें ओवर में एक दो बाउंड्री पड़ जाती तो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने का शर्मनाक विश्व रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हो जाता। श्रीलंका के दिलशान मधुशंका ने एक टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ 75 रन लुटाए थे।

ये भी पढ़े :- T20 World Cup 2024 के लिए नामीबिया क्रिकेट टीम ने किया क्वालीफाई