IND vs AUS, Steve Smith: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम के बल्लेबाज Steve Smith ने अपने वनडे करियर की 30वीं हाफ सेंचुरी जड़ी और उन्होंने वनडे में 5000 रन भी पूरे किए। राजकोट में खेले जा रहे इस मैच में कंगारू टीम की पारी के दौरान मैदान पर एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली।
दरअसल, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के तीसरे वनडे मैच के दौरान टी-ब्रेक के समय स्टीव स्मिथ के लिए मैदान पर कुर्सी लाई गई। इसके साथ ही फिजियो टीम उनके सिर पर बर्फ से सिकाई करती हुई नजर आये । ये सब राजकोट की तेज धूप की वजह से हुआ।
राजकोट में आज काफी तेज धूप है, जिससे कंगारुओं का हाल बुरा है। मैदान पर Steve Smith के साथ भी कुछ ऐसा हुआ। धूप के चलते उनका सिर चकराया और उन्हें ओवर के ब्रेक के बीच कुर्सी पर बैठाया गया और उनके सिर पर बर्फ से सिकाई की गई, ताकि उन्हें इससे राहत मिले।
ये भी पढ़े :- आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 ओपनिंग सेरेमनी तैयारियों का वीडियो आया सामने
इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है जब स्टीव कुर्सी पर बैठे थे तो Virat Kohli वहां पास पहुंचकर डांस करते हुए मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि Steve Smith ने मैच में 21 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे किए। उन्होंने 61 गेंदों का सामना करते हुए 74 रनों की पारी खेली, जिसमें कुल 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। Steve Smith सिराज की गेंद पर LBW आउट हुए।
ये भी पढ़े :- स्टार स्पोर्ट्स ने लॉन्च किया भारत vs पाक वर्ल्ड कप भिड़ंत के लिए ‘8 का वेट’ प्रोमो
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…