Shubman Gill का बल्ला रन उगल रहा है। साल 2023 में वह नई रन मशीन बनकर उभरे हैं। Gill लगातार अपनी उपलब्धि में एक और उपलब्धि जोड़ते हुए जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में Shubman Gill ने एक और अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा। इसके साथ ही गिल ने Hashim Amla के एक रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है।
शुभमन गिल 35 पारियां पूरी करने के बाद वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। गिल ने 35 वनडे पारियों में 1900 से ज्यादा रन बनाकर Hashim Amla का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।
गिल से पहले 35 पारियों के बाद हाशिम अमला ने 1844 रन बनाए थे। इसके अलावा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (1758), दक्षिण अफ्रीका के वैन डेर डुसेन (1679) और पाकिस्तान के ओपनर फखर जमान (1642) को भी पीछे छोड़ दिया।
ये भी पढ़े :- Rahul Dravid के लिए परिवार से आई बड़ी खुशखबरी, बड़े बेटे का हुआ सिलेक्शन
ये भी पढ़े :- ICC वनडे WC 2023: श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा विश्व कप से पहले चोट के कारण बाहर
इतना ही नहीं शुभमन गिल ने एक कैलेंडर साल में 1200 रन पूरे करने का कमाल किया है। इससे पहले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने एक कैंलेडल ईयर में 1894 बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। गिल अभी सचिन से करीब 700 रन पीछे हैं। उनके पास वर्ल्ड कप में इसे तोड़ने का मौका है।
Shubman Gillभारत के किंग यानी विराट कोहली के नक्श-ए-कदम पर चल रहे हैं। साल 2023 में विराट ने तीनों फॉर्मेट की 22 पारियों में 5 शतक जड़े हैं। वहीं, शुभमन गिल 39 पारियों में 7 शतक जड़ चुके हैं। गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 97 गेंद पर 104 रन की पारी खेली। इस दौरान 4 छक्के और 6 चौके लगाए।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…