IND vs ENG, 2nd Test: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने पांच मैचों की सीरीज में दूसरा टेस्ट मैच 106 रनों से जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है।
विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने चौथे दिन जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी की। भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 399 रनों का टारगेट रखा था, जवाब में इंग्लैंड की टीम 69.2 ओवर में 292 रनों पर ऑलआउट हो गई।
बता दे भारत ने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच को 28 रनों से गंवाया था, लेकिन दूसरा टेस्ट 106 रनों से जीतकर फिलहाल पहले टेस्ट की हार का बदला ले लिया। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अब 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है। मैच में 9 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच में भले ही इंग्लैंड ने 106 रनों से हार का सामना किया, लेकिन उन्होनें एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
ये भी पढ़े :- केशव महाराज अपने नन्हे-मुन्ने को पहनाएंगे जय श्रीराम लिखे कपड़े
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड का यह चौथी पारी का सबसे बड़ा स्कोर था। इससे पहले इंग्लैंड का चौथी पारी का भारतीय सरजमीं पर जो बेस्ट स्कोर था, वह 1964 में बना था। तब इंग्लैंड ने चौथी पारी में पांच विकेट पर 241 रन बनाए थे। यह महज छठा मौका था, जब इंग्लैंड ने भारत में खेले गए टेस्ट मैच में चौथी पारी में बैटिंग करते हुए 200 से ज्यादा रन बनाए हैं।
ऐसा 1972 में आखिरी बार ऐसा हुआ था, जब इंग्लैंड ने भारत में खेले गए टेस्ट मैच की चौथी पारी में 200 से ज्यादा रन बनाए थे। तब इंग्लैंड ने दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में चौथी पारी में 208 रन बनाकर मैच जीता था।
ओवरऑल बात करें तो भारत में आकर टेस्ट मैच खेलने वाली टीमों में चौथी पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में इंग्लैंड दूसरे नंबर पर है। 2017 में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ चौथी पारी में खेलते हुए पांच विकेट पर 299 रन बनाए थे और वह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था।
विशाखापट्टनम टेस्ट की बात करें तो भारत ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 396 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड टीम 253 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रनों का टारगेट दिया। इंग्लैंड टीम 292 रनों पर ऑलआउट हो गई।
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get FBA vs DC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…