img

IND vs SA, 1st Test: 5 विकेट हॉल लेकर Kagiso Rabada ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

Ansh Gain
9 months ago

IND vs SA, 1st Test: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज Kagiso Rabada ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 विकेट हॉल लेकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। Kagiso Rabada ने 5 विकेट लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट पूरे किए। वह ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के सातवें गेंदबाज बन गए हैं।

Kagiso Rabada ने भारत के खिलाफ अपना पहला पांच विकेट हॉल हासिल किया :-

इसी के साथ Rabada ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ अपना पहला पांच विकेट हॉल हासिल किया। रबाडा ने पहले दिन 17 ओवर में 44 रन देकर पांच विकेट लिए। इसके साथ ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय विकेटों के मामले में वह Shaun Pollock (823), Dale Steyn (697), Makhaya Ntini (661), Allan Donald (602), Jacques Kallis (572) और Morne Morkel (535) से पीछे हैं।

ये भी पढ़े :- KBC 15वां एपिसोड: स्मृति मंधाना ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर बताया

IND vs SA, 1st Test: 5 विकेट हॉल लेकर Kagiso Rabada ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

Rabada के नाम सभी देशो के खिलाफ पांच विकेट हॉल :-

Rabada के नाम अब सभी टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ पांच विकेट हॉल है, जिनके खिलाफ वह खेले हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो, इंग्लैंड के खिलाफ चार, भारत, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ 1-1 बार लिया है।

ये भी पढ़े :- सोशल मीडिया पर ‘Usman Khawaja’ ने ‘ICC’ पर साधा निशाना, लगाए गंभीर आरोप