IND vs SA: पूर्व भारतीय कप्तान Virat Kohli साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। मौजूदा स्क्वॉड में King Kohli एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें अफ्रीकी धरती पर खेलने का सबसे ज्यादा अनुभव है, ऐसे में वह इसका खूब फायदा उठाना चाहेंगे।

IND vs SA, Test: Virat Kohli के निशाने पर कई रिकॉर्ड्स :-

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में Virat Kohli के निशाने पर कई रिकॉर्ड्स होंगे, जिसमें एक रिकॉर्ड एक्टिव क्रिकेटरों में घर के बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का होगा। फिलहाल रन मशीन Kohli इस मामले में दूसरे पायदान पर चल रहे हैं, मगर इस सीरीज में एक सेंचुरी जड़ वह संयुक्त रूप से पहला पायदान हासिल कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :- AUS vs PAK, 2nd Test: ICC ने Usman Khawaja की आगे की कोशिशों को किया नाकाम, जानें पूरा मामला

फ़िलहाल नंबर-1 की कुर्सी पर है Steve Smith :-

एक्टिव क्रिकेटरों में फिलहाल घर के बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड Steve Smith के नाम है। इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अभी तक विदेशी सरजमीं पर 16 शतक जड़े हैं, वहीं Virat Kohli 15 सेंचुरी के साथ दूसरे पायदान पर हैं।

अगर विराट के बल्ले से 2 मैच की इस सीरीज में एक शतक निकलता है तो वह संयुक्त रूप से नंबर-1 के पायदान पर पहुंच जाएंगे, वहीं दो शतक उन्हें टॉप पर पहुंचा सकते हैं। बता दें, 26 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट खेला जाएगा, इसी दिन ऑस्ट्रेलिया भी पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा मुकाबला खेलेगी।

एक्टिव क्रिकेटरों द्वारा घर के बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक :-

  • स्टीव स्मिथ- 16
  • विराट कोहली- 15
  • केन विलियमसन– 13
  • जो रूट- 12
  • चेतेश्वर पुजारा- 9

ये भी पढ़े :- IND vs SA, 1st Test: ‘Virat Kohli’ की आपातकालीन छुट्टी का असली कारण आया सामने