IND vs SA: पूर्व भारतीय कप्तान Virat Kohli साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। मौजूदा स्क्वॉड में King Kohli एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें अफ्रीकी धरती पर खेलने का सबसे ज्यादा अनुभव है, ऐसे में वह इसका खूब फायदा उठाना चाहेंगे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में Virat Kohli के निशाने पर कई रिकॉर्ड्स होंगे, जिसमें एक रिकॉर्ड एक्टिव क्रिकेटरों में घर के बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का होगा। फिलहाल रन मशीन Kohli इस मामले में दूसरे पायदान पर चल रहे हैं, मगर इस सीरीज में एक सेंचुरी जड़ वह संयुक्त रूप से पहला पायदान हासिल कर सकते हैं।
एक्टिव क्रिकेटरों में फिलहाल घर के बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड Steve Smith के नाम है। इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अभी तक विदेशी सरजमीं पर 16 शतक जड़े हैं, वहीं Virat Kohli 15 सेंचुरी के साथ दूसरे पायदान पर हैं।
अगर विराट के बल्ले से 2 मैच की इस सीरीज में एक शतक निकलता है तो वह संयुक्त रूप से नंबर-1 के पायदान पर पहुंच जाएंगे, वहीं दो शतक उन्हें टॉप पर पहुंचा सकते हैं। बता दें, 26 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट खेला जाएगा, इसी दिन ऑस्ट्रेलिया भी पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा मुकाबला खेलेगी।
ये भी पढ़े :- IND vs SA, 1st Test: ‘Virat Kohli’ की आपातकालीन छुट्टी का असली कारण आया सामने
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…