शुभमन और ईशान वेस्टइंडीज में कर रहे मस्ती: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की दोस्ती किसी से छुपी हुई नहीं हैं। दोनों भारतीय टीम का हिस्सा हैं और इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर हैं।
दरअसल, शुभमन गिल और ईशान किशन भारतीय टीम का हिस्सा हैं। दोनों वेस्टइंडीज में खूब मस्ती कर रहे हैं। शुभमन गिल ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो पोस्ट कर दी है। दोनों एक रेस्टरेंट में सूशी का जायका लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। शुभमन गिल ने कैप्शन में लिखा- ‘प्रमाणित सुशी प्रेमी’ हैं। शुभमन और ईशान दोनों वेस्टइंडीज में खूब मस्ती कर रहे है और इसे फैंस के बीच खूब पंसद किया जा रहा है।
टेस्ट टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल , ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल; अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर); रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी।
वनडे टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार।
यह भी पढ़ें :- BCCI Meeting: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में IPL की तरह लागू होगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…